Infinix GT 20 Pro Launch Price In India: इंफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन GT 20 Pro को सऊदी अरब में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए फोन को जीटी 10 प्रो के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया है, जिसमें सी-आकार का आरजीबी-लाइट डिज़ाइन शामिल है। आइए जीटी 20 प्रो के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं...
Infinix GT 20 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इंफिनिक्स जीटी 20 प्रो में स्लिम बेजेल्स के साथ 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन है, जो 94.3 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करती है। डिस्प्ले FHD+ रिजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2340Hz PWM डिमिंग, 1,300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और DCI-P3 कलर गैमट प्रदान करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
जीटी 20 प्रो डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट चिप से लैस है, जिसे 8 जीबी/12 जीबी एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।फोन 12 जीबी तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि आपको इस फोन में कुल 24GB तक रैम की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S24 फोन का नया 128GB स्टोरेज वेरिएंट, जानें है कीमत
यह स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। यह पीडी 3.0, हाइपर चार्ज मोड और बायपास चार्जिंग जैसे चार्जिंग फीचर्स को सपोर्ट करता है। डिवाइस एक कस्टम गेमिंग डिस्प्ले चिप, Pixelworks X5 Turbo से लैस है, जो 120fps तक गेमिंग फ्रेम दर प्राप्त करने के लिए MEMC और गेम ऑप्टिकल ऑप्टिमाइजेशन तकनीक का उपयोग करता है।
यह भी पढ़ेंः OPPO Reno10 Pro 5G फोन हुआ 7 हजार सस्ता, Flipkart से जल्द करें ऑर्डर, चेक करें ऑफर्स
कैमरे सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिसमें OIS असिस्टेड 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इंफिनिकिक्स जीटी 20 प्रो एंड्रॉयड 14 के लिए एक्सओएस 14 पर चलता है, जो ब्लोटवेयर-मुक्त अनुभव प्रदान करता है। कंपनी ने पुष्टि की है कि जीटी 20 प्रो को दो प्रमुख एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा पैच अपडेट मिलेंगे। एक शानदार गेमिंग अनुभव के लिए, जीटी 20 प्रो जेबीएल डुअल स्पीकर और इन-गेम वाइब्रेशन के लिए एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर से लैस है।
यह भी पढ़ेंः Vivo X Fold 3 Pro फोन भारत में जल्द होगा लॉन्च: सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुआ लिस्ट, चेक करें स्पेसिफिकेशन
अन्य खासियतों में इंफिनिकिक्स जीटी 20 प्रो में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स शामिल हैं। जीटी 20 प्रो में आईपी54-रेटेड डस्टप्रूफ और वॉटर-रेसिस्टेंट चेसिस है, जिसका डायमेंशन 164.26 x 75.43 x 8.15mm और वजन 194 ग्राम है।
Infinix GT 20 Pro की कीमत
इंफिनिक्स जीटी 20 प्रो को सऊदी अरब में दो वेरिएंट: 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया गया है। 12जीबी रैम वेरिएंट सऊदी अरब में रिटेल साइट Extra.com पर SAR 1299 (लगभग 28,887 रुपए) की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन तीन कलरः मेचा सिल्वर, मेचा ब्लू और मेचा ऑरेंज ऑप्शन में आता है।