Logo
Infinix Hot 50 5G Launch Price In India: इंफिनिक्स ने गुरुवार, 5 सितंबर को भारत में नए- Hot 50 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। यह 9 सितंबर से 1 हजार रुपए की छूट के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Infinix Hot 50 5G Launch Price In India: इंफिनिक्स ने आज यानी गुरुवार, 5 सितंबर को भारत में नए- Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया। कंपनी ने इसे एक बजट फ्रेंडली डिवाइस के रूप में लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत मात्र 9,999 रुपए रखी है। इस सस्ते स्मार्टफोन में 48 MP का रियर कैमरा, 120HZ रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ कई अन्य पावरफुल स्पेक्स हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Infinix Hot 50 5G: भारत में कीमत और उपलब्धता
ब्रांड ने Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट: 4GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत क्रमशः 9,999 रुपए और 10,999 रुपए है। स्मार्टफोन 9 सितंबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इच्छुक ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपए की तत्काल छूट पा सकते हैं।

इस ऑफर से स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 4GB+128GB के लिए महज 8,999 रुपए रह जाएगी। जबकि, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए हो जाएगी। यह फोन ड्रीमी पर्पल, सेज ग्रीन, स्लीक ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू कलर्स ऑप्शन में आता है।

यह भी पढ़ें: Samsung का मुड़ने वाला स्टाइलिश लैपटॉप लॉन्च, 25 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 300 से अधिक AI फीचर्स

Infinix Hot 50 5G के स्पेसिफिकेशन
Infinix Hot 50 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच बड़ी स्क्रीन है, जो शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करती है। इसमें 5000 mAh की बैटरी है,जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: 50MP बैक और 32MP फ्रंट कैमरा वाला Moto S50 फोन लॉन्च; देखें कीमत-फीचर

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें डेप्थ सेंसर के साथ 48 MP का मेन कैमरा शामिल है। इसमें सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित XOS 14.5 पर काम करता है। इस फोन का स्मार्टफोन का डायमेंशन 77.1mm x 165.7mm x 7.82mm है और इसका वजन 188 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M05 का सपोर्ट पेज पर हुआ लाइव, भारत में जल्द होगा लॉन्च; देखें खासियत

कनेक्टिविटी विकल्पों में इस स्मार्टफोन में 5G, 4G, 3G, 2G, ब्लूटूथ v5.4, वाई-फाई 5 शामिल हैं। सेंसर की बात करें तो डिवाइस में G-सेंसर, E-कंपास, जायरोस्कोप (सॉफ्टवेयर), लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

5379487