Logo
Infinix Note 40 5G launching Tomorrow: इंफिनिक्स भारत में बुधवार, 21 जून को Note 40 5G फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। आधिकारिक लॉन्च से पहले डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं।

Infinix Note 40 5G launching Tomorrow: अप्रैल में Infinix Note 40 Pro 5G और Pro+ 5G के लॉन्च के बाद, इंफिनिक्स ने 21 जून को भारत में Infinix Note 40 5G के लॉन्च की पुष्टि की है। कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला ऐसा फोन होगा जिसमें AMOLED स्क्रीन, 108MP कैमरा और इस सेगमेंट में वायरलेस चार्जिंग से लैस होगा। इसमें JBL द्वारा साउंड, डुअल स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स भी होंगे।

अपकमिंग डिवाइस का माइक्रोसाइट पहले से ही फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव है। माइक्रोसाइट में जिक्र किया गया है कि फोन को मात्र 1333 रुपये प्रति माह की EMI लागत और नो कॉस्ट EMI ऑप्शन का लाभ लेकर खरीदा सकेगा। कंपनी ने कहा कि लॉन्च ऑफर के तहत, ग्राहकों को सीमित अवधि के लिए बॉक्स में 1999 रुपए का मुफ्त Infinix MagPad मिलेगा।

Infinix Note 40 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
सामने की तरफ, इस फोन में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ (2436×1080 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। यह डिस्प्ले 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग के साथ आएगा।

फोन को ऑक्टा कोर (2 x 2.2GHz Cortex-A78 + 6 x 2GHz Cortex-A55 CPU) IMG BXM-8-256 GPU के साथ MediaTek डाइमेंशन 7020 6nm प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है। प्रोसेसर को 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी फोन को और भी स्टोरेज और रैम वेरिएंट में पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः Vivo T3 Lite 5G की जल्द होगी एंट्री, बिक्री के लिए Flipkart पर होगा उपलब्ध

कैमरे के मोर्चे पर, इस फोन में रियर में f/1.89 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 108MP का मेन कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP मैक्रो और डेप्थ कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है। डिवाइस XOS 14 के साथ Android 14 ओएस पर काम करेगा।

यह भी पढ़ेंः 10 घंटे की बैटरी के साथ Realme Buds Air6 Pro लॉन्च, जानिए कीमत-फीचर्स

इंफिनिक्स नोट 40 5जी में 33W ऑल-राउंड फास्टचार्ज 2.0, 15W वायरलेस मैगचार्ज के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। अन्य खासियतों में आपको इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ JBL द्वारा साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR सेंसर और धूल और पानी की छींटों से बचाव के लिए IP53 रेटिंग मिलेगा।

5379487