Infinix Note 40 Pro 5G: फ्लिपकार्ट पर 27 सितंबर से बिग बिलियन डेज सेल शुरू हो रही है। इस सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य गैजेट्स भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। लेकिन अगर आप 20 हजार रुपए से कम में एक पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। सेल शुरू होने से पहले एक 108MP कैमरा वाला धांसू 5G फोन काफी सस्ते में मिल रहा है।
₹15,999 में 108MP कैमरा वाला 5G फोन
दरअसल, हम यहां Infinix Note 40 Pro 5G फोन की बात कर रहे हैं। यह फोन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर पूरे ₹10000 की छूट के साथ ₹17,999 में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही चुनिंदा बैंक बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड भुगतान पर अतिरिक्त ₹2000 की छूट मिल रही है, जिससे फोन की कीमत घटकर ₹15,999 रह सकती है।
एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑप्शन
अगर आप वनटाइम पेमेंट करने में सक्षम नहीं हैं, तो फ्लिपकार्ट EMI का भी ऑप्शन दे रहा है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को ₹2,000/महीने की शुरुआती No cost EMI पर खरीद सकते हैं। इसपर स्टैंडर्ड ईएमआई विकल्प भी उपलब्ध है। इसके अलावा, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर ₹10,700 तक की छूट का लाभ भी उठाया जा सकता है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर के लिए कुछ शर्तों का पालन करना जरूरी होता है, जैसे मोबाइल फोन का कंडिशन सही होना, एरिया और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी।
यह भी पढ़ें: OPPO Reno12 Pro 5G का मनीष मल्होत्रा लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
ऐसे हैं Infinix Note 40 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
इंफिनिक्स Note 40 Pro 5G में 6.78 इंच का Full HD+ LTPS कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है। इसमें Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold3 Pro का नया Lunar White कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन की बसे बड़ी खासियतों में से एक इसके कैमरा सेटअप हैं। कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दे रही है, जिसमें OIS के साथ शानदार 108MP का मेन कैमरा है। मेन कैमरे को 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है।
पावरफुल बैटरी और प्रोसेसर
Infinix Note 40 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलती है। फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन का वजन 197 ग्राम है और कंपनी हैंडसेट के साथ एक साल की वारंटी ऑफर करती है।