Logo
Infinix Note 40x 5G: इंफिनिक्स भारत में 5 अगस्त, 2024 को Note 40x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयार है। इस बीच ब्रांड ने लॉन्च से पहले डिवाइस के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा किया है। आइए एक नजर डालते हैं।

Infinix Note 40x 5G: Infinix ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह 5 अगस्त को भारत में Infinix Note 40x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। ब्रांड ने अपकमिंग डिवाइस के बारे में कुछ विवरण खुलासा किया है, जिसमें डिस्प्ले, कैमरा, कलर ऑप्शन, और सहित अन्य स्पेक्स डिटेल्स शामिल है। अब, कंपनी ने डिवाइस के कुछ नए स्पेक्स का खुलसाा करते हुए इसकी कीमत का भी संकेत दिया है।

Infinix Note 40x 5G के स्पेसिफिकेशन
ब्रांड ने पुष्टि की है कि Note 40x 5G फोन Dimensity 6300 चिपसेट से लैस होगा। SoC के साथ 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज होने की गई है। हालांकि, ब्रांड ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि फोन को 8 GB या 6 GB रैम विकल्प या 128 GB स्टोरेज विकल्प में पेश किया जाएगा या नहीं। नोट 40x 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

इससे पहले कंपनी ने पुष्टि की थी कि Infinix Note 40x 5G में 6.78-इंच का IPS LCD पैनल होगा जो FHD+ रेजोल्यूशन प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिए, इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।

कैमरे के मोर्चे पर, Infinix Note 40x 5G में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। जबकि, फोटोग्राफी के लिए डिवाइस के बैक पैनल में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: दुनिया का पहला Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर वाला फोन, 31 जुलाई को होगा लॉन्च

नोट 40x 5G के XOS-आधारित Android 14 के साथ आ सकता है। ऑडियोफाइल्स के लिए, इसमें DTS ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर सिस्टम होगा। अंत में, यह स्टारलिट ब्लैक, लाइम ग्रीन और पाम ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में आएगा।

Infinix Note 40x 5G: भारत में कीमत
इंफिनिक्स Note 40x 5G की कीमत Infinix Note 40 5G से कम होगी, जो भारत में 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसलिए, संभावना है कि Note 40 सीरीज की कीमत 15,000 रुपए से कम हो सकती है।

5379487