Infinix Note 40X 5G vs Moto G64 5G: क्या आप 15 हजार रुपए से कम दाम में एक पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं? अगर हां तो आपके लि ये खबर बेहद ही काम की हो सकती है। क्योंकि हम यहां दो ऐसे फोन का कंपैरिजन लेकर आए हैं, जिनकी भारतीय बाजार में जबरदस्त बोलबाला है और दोनों में भारी टक्कर है।

दरअसल, हम यहां हाल ही में लॉन्च हुए Infinix के Note 40X 5G स्मार्टफोन और अप्रैल 2024 में लॉन्च किए गए मोटोरोला के पावरफुल फोन- Moto G64 5G के बारे में बात कर रहे हैं। दोनों फोन 15,000 रुपए के सेगमेंट में अपनी 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ एक अनोखी पेशकश है। तो आइए एक-एक करके इन दोनों फोन कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का कंपैरिजन करते हैं...

Infinix Note 40X 5G vs Moto G64 5G: स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले Infinix Note 40X 5G फोन की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है और यह Android v14 OS  पर काम करता है। इस फोन में सामने की तरफ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले है, जो आपको बेहतरीन विजुअल प्रदान करेगा। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो भी यह फोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें 108+2 MP रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट- 8GB/12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन को पावर देने वाली 5000 mAh की बैटरी है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

दूसरी तरफ, Motorola Moto G64 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर से लैस आता है और इंफिनिक्स नोट 40 एक्स 5जी की तरह Android v14 OS पर चलता है। इस फोन में भी 120Hz रिफ्रेट वाला 6.5 इंच बड़ी डिस्प्ले है। कैमरे के लिए इसमें 50+8 MP डुअलर रियर कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा है। यह दो वेरिएंट- 8GB/12GB रैम और 128 GB/256 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Infinix Note 40X 5G vs Moto G64 5G: कीमत

  • Infinix Note 40X 5G: 8GB + 256GB: 14,999 रुपए, 12GB + 256GB: 15,999 रुपए (Flipkart पर उपलब्ध)
  • Moto G64 5G: 8GB + 128GB: 13,999 रुपए, 12GB + 256GB: 15,999 रुपए (Flipkart और Motorola India e-Store पर उपलब्ध)

Infinix Note 40X 5G vs Moto G64 5G: कौन-सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर है?
अगर आप ज्यादा स्टोरेज और बेहतरीन कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए Infinix Note 40X 5G एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वहीं, अगर आप एक बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग की चाहत रखते हैं, तो Moto G64 5G का चुनाव कर सकते हैं। मोटोरोला फोन में OIS का सपोर्ट मिलता है, जो इंफिक्स फोन में कमी है।