Amazon Prime Video launches Channel K: अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के रूप में प्रीमियम कोरियाई मनोरंजन चैनल K लॉन्च किया है। यह चैनल कोरियाई सीरीज़, फ़िल्में, K-pop कॉन्सर्ट और रियलिटी शो जैसे कंटेंट को भी पेश करेगा। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर समर स्ट्राइक, पर्सनल टेस्ट, जॉइंट सिक्योरिटी एरिया, द बैटल: रोअर टू विक्ट्री और BTS FESTA के एक्सक्लूसिव फुटेज जैसे शो शामिल हैं।
मात्र 1 रुपए में मिलेगा चैनल का सब्सक्रिप्शन
कंपनी ने इस चैनल की घोषणा के साथ ही, सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश कर दिया है। इस चैनल का सब्सक्रिप्शन प्लान 79 रुपये महीने की कीमत पर उपलब्ध है। हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग ऑफर प्लान के तहत पहले महीने के लिए सिर्फ 1 रुपए की कीमत पर सब्सक्रिप्शन को पेश किया है।
ये भी पढ़े-ः डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ कार्रवाई: गृह मंत्रालय ने 17,000 से अधिक Whatapp अकाउंट किए ब्लॉक
K चैनल को कैसे करें लॉगिन?
यदि आप प्राइस वीडियो के प्राइम मेंबर्स है, तो इसे अपने मौजूदा अकाउंट से जोड़ सकते हैं, जिससे आपको इसे अलग से लॉगिन या बिलिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, इन यूजर्स को वॉच लिस्ट, ऑफलाइन डाउनलोड और अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। वहीं यदि आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं हैं, तो सबसे पहले प्राइम वीडियो की सदस्यता लें। क्योंकि इस चैनल का उपयोग सिर्फ प्राइम मेंबर्स यूजर्स ही कर सकते हैं।
CEO Caroline Kwan has confirmed that she will be rebranding as K.
— Anonemesss (@anonemesss) July 29, 2023
"Powered by AI, K will be the leading edge in entertainment, politics, and gaming news on Twitch." pic.twitter.com/aRDULVtGE6
भारत में कोरियाई फिल्मों को बढ़ रहा क्रेज
प्राइम वीडियो के मार्केटप्लेस के हेड, गौरव भसीन ने कहा, "हम भारत में कोरियाई कंटेंट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए चैनल K लॉन्च कर रहे हैं, ताकि यूज़र्स को और भी बेहतर कंटेंट मिल सकें। इससे पहले प्राइम वीडियो पर 'पैरासाइट' और 'मिनारी' जैसी कोरियाई फिल्मों को काफी पसंद किया गया है। इन फिल्मों को देशभर के दर्शकों ने देखा है और खूब सराहना की है। उन्होंने कहा कि, हम 10 लोकप्रिय सीरीज के साथ कोरियाई कंटेंट की अपनी विशेष लिस्ट की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं।"
यूजर्स को चैनल पर मिलेंगे ये फेमस शो
वर्तमान में स्ट्रीमर पर उपलब्ध शो में पुराने क्लासिक्स से लेकर नवीनतम रिलीज़ जैसे "ट्रू ब्यूटी", "स्ट्रेंजर्स फ्रॉम हेल", "टैक्सी ड्राइवर", "टेल ऑफ़ द नाइन टेल्ड" और "होटल डेल लूना" शामिल हैं।
"द पेंटहाउस: वॉर इन लाइफ" (सीजन 1-3) 28 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा, इसके बाद 4 नवंबर को "मिस्टर क्वीन" और "सीक्रेट गार्डन" रिलीज होंगे। इसके अलावा "वॉयस" और "डॉक्टर्स" के सभी चार सीज़न नवंबर में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आएंगे।