Logo
Infinix NOTE 50s 5G+: इंफिनिक्स भारत में 18 अप्रैल को अपना नया स्मार्टफोन NOTE 50s 5G+ लॉन्च करेगा। यह डिवाइस 'एनर्जाइजिंग सेंट-टेक' नामक नई तकनीक के साथ आएगा। जानिए डिटेल्स।

Infinix NOTE 50s 5G+: इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन NOTE 50s 5G+ को लाने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने कहा है कि वह 18 अप्रैल को अपना नया मॉडल NOTE 50s 5G+ लॉन्च करेगी, जिसमें 'एनर्जाइजिंग सेंट-टेक' नामक नई तकनीक शामिल होगी। यह फीचर विशेष रूप से मरीन ड्रिफ्ट ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी (Microencapsulation Technology) के जरिए फोन के बैक पैनल में Fragrance को शामिल किया गया है।

फोन की अन्य प्रमुख विशेषताओं में 64MP का सोनी IMX682 कैमरा सेंसर और 5G सपोर्ट शामिल है। NOTE 50s 5G+ तीन कलर वेरिएंट- मरीन ड्रिफ्ट ब्लू, टाइटेनियम ग्रे और रूबी रेड में उपलब्ध होगा। हालांकि, Fragrance की तकनीक सिर्फ मरीन ड्रिफ्ट ब्लू वेरिएंट में ही मिलेगी।

लॉन्च डेट और उपलब्धता
Infinix NOTE 50s 5G+ स्मार्टफोन भारत में 18 अप्रैल को लॉन्च होगा। यह तीन कलर ऑप्शन्स: मरीन ड्रिफ्ट ब्लू, टाइटेनियम ग्रे और रूबी रेड में उपलब्ध होगा। मरीन ड्रिफ्ट ब्लू वेरिएंट एकमात्र विकल्प है जिसमें स्केंट-टेक फीचर है, जबकि टाइटेनियम ग्रे और रूबी रेड वेरिएंट में मेटैलिक फिनिश होगी।

इससे पहले इनफिनिक्स ने पिछले महीने NOTE 50x 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया था। नया मॉडल स्मार्टफोन उद्योग में इनोवेशन की एक नई दिशा प्रस्तुत करता है, जहां अब तक स्मार्टफोन में सिर्फ विजुअल और टच एक्सपीरियंस पर ही फोकस रहा है। 18 अप्रैल को होने वाले लॉन्च इवेंट के बाद यह फोन फ्लिपकार्ट और इनफिनिक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

5379487