Infinix Note 50x 5G+: इंफिनिक्स इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन नोट 50x 5G+ के लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। यह फोन 27 मार्च को भारतीय बाजार में दस्तक देगा। कंपनी ने बताया कि नोट 50x 5G+ मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट से लैस होगा, जो चार हाई-परफॉर्मेंस Cortex A78 कोर और Mali-G615 MC2 GPU के साथ आता है। यह चिपसेट 90FPS गेमिंग को सपोर्ट करेगा।
Infinix Note 50x 5G+ की खासियतें
- प्रोसेसर: मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट
- ऑपरेटिंग सिस्टम: XOS 15 (Android 15 पर आधारित)
- एक्टिव हैलो लाइटिंग: यह स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम नोटिफिकेशन, सेल्फी टाइमर, चार्जिंग स्टेटस और गेम लॉन्च के दौरान विजुअल फीडबैक प्रदान करेगा।
- डिजाइन: जेम-कट मॉड्यूल के साथ प्रीमियम डिजाइन
- बैटरी: 5100mAh
एक्टिव हैलो लाइटिंग क्या है?
नोट 50x 5G+ में एक्टिव हैलो लाइटिंग सिस्टम दिया गया है, जो एक एलईडी रिंग के माध्यम से कंटेक्स्ट-सेंसिटिव इलुमिनेशन प्रदान करता है। यह सिस्टम यूजर एक्शन के अनुसार रोशनी को एडजस्ट करता है, जैसे नोटिफिकेशन, सेल्फी टाइमर, चार्जिंग स्टेटस और गेम लॉन्च के दौरान विजुअल फीडबैक।
जेम-कट मॉड्यूल
इंफिनिक्स के इस आगामी फोन में एक ऑक्टागोनल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसे जेम-कट मॉड्यूल कहा जा रहा है। यह डिजाइन भारतीय बाजार में अपनी तरह का पहला है और फोन के एस्थेटिक्स को बढ़ाने का काम करेगा।
Infinix Note 50x 5G+: कब होगा लॉन्च?
इंफिनिक्स नोट 50x 5G+ को 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।