Infinix ZERO 40 5G Launched: इंफिनिक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन- ZERO 40 5G को लॉन्च किया। कंपनी ने इस फोन को 50MP सेल्फी कैमरा, 6.78 इंच FHD+ 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और कई अन्य दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपए है। हालांकि, लॉन्च ऑफर का लाभ लेकर फोन को और भी कम दाम में खरीदा जा सकेगा। आइए इसके बारे में विस्तार जानते हैं...

Infinix ZERO 40 5G के स्पेसिपिकेशन
इंफिनिक्स ZERO 40 5G में 6.78-इंच (1080 x 2460 पिक्सल) FHD+ 10-बिट AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1500Hz इंस्टेंटेनियस टच सैंपलिंग रेट, 100% DCI-P3 कलर गैमट, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

डिवाइस 3.1GHz तक ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट 5G 4nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे माली-G610 MC6 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसमें 12GB LPDDR4X रैम और 256GB / 512GB UFS3.1 स्टोरेज ऑप्शन है। यह स्मार्टफोन XOS 14.5 के साथ Android 14 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: Realme NARZO 70x पर ₹2250 की भारी छूट; चेक करें नई कीमत  

शानदार कैमरा सेटअप
कैमरे के मोर्चे पर, Infinix ZERO 40 5G में 1/1.67 इंच सैमसंग HM6 सेंसर के साथ f/1.75 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 108MP का रियर कैमरा है। मेन कैमरे को 50MP 120° f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP डेप्थ सेंसर के साथ जोड़ा गया है।ये कैमरे 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर वाला 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो f/2.45 अपर्चर, डुअल LED फ्लैश, 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Samsung Galaxy Tab S10 की प्री-बुकिंग शुरू, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट  

बैटरी और फोन का डायमेंशन
इस फोन में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग, 20W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जहां तक डायमेंशन की बात है तो यह फोन 164.30 x 74.50×7.9mm पतला और 195 ग्राम वजनी है।

अन्य फीचर्स
इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन डुअल सिम (नैनो + नैनो), इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो धूल और पानी से सुरक्षित रखता है।

यह भी पढ़ें: जियो ने दिया दिवाली गिफ्ट, 1 साल तक फ्री मिलेगा 5जी इंटरनेट, बस करना होगा ये काम

Infinix ZERO 40 5G: भारत में कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर
इनफिनिक्स जीरो 40 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें बेस- 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपए। जबकि, टॉप- 12GB + 512GB मॉडल के लिए कीमत 30,999 रुपए रखी गई है। यह 21 सितंबर को शाम 7 बजे फ्लिपकार्ट पर पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा।

कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत चुनिंदा बैंक कार्ड पर 3000 रुपए की छूट दे रही है, जिससे फोन की शुरुआती कीमत घटकर 24,999 रुपए रह जाती है। यानी आपके पास 25 हजार रुपए की रेंज में एक शानदार स्मार्टफोन खरीदने का मौका है।