Logo
Infinix Zero Flip 5G Launch date In India: इंफिनिक्स भारत में 17 अक्टूबर को अपने पहले फोल्डेबल फोन Zero Flip 5G को लॉन्च करने वाला है। यह डिवाइस पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।

Infinix Zero Flip 5G Launch date In India: इंफिनिक्स भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने कहा है कि उसका आगामी फोल्डेबल फोन Infinix Zero Flip होगा, जिसे हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। अब ब्रांड इस फोन की भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए तैयारी है। यह फ्लिप स्मार्टफोन 17 अक्टूबर, 2024 को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत बारे में जान लेते हैं।

Infinix Zero Flip के ग्लोबल फीचर्स
Zero Flip में 6.9-इंच का फोल्डेबल LTPO AMOLED FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2640 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही, यह 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग प्रदान करता है। इसमें 3.64-इंच की एक बाहरी AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1056 x 1066 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स तक है।

प्रोसेसर और बैटरी
Infinix Zero Flip में Dimensity 8020 चिपसेट है, जिसे 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 512GB UFS 3.1 स्टोरेज भी उपलब्ध है। स्मार्टफोन में 4720mAh की बैटरी है, जो 70W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: लॉन्चिंग से पहले Oppo Find X8 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें डिटेल

कैमरा सेटअप
Infinix Zero Flip में फ्रंट कैमरे के रूप में 50MP का Samsung JN1 सेंसर है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है। वहीं, रियर कैमरे में 50MP का Samsung GN5 मेन सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। दोनों कैमरे 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही, इसमें DV मोड और GoPro मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

सॉफ्टवेयर
यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित XOS 14.5 पर काम करता है और कंपनी इसके ग्लोबल वेरिएंट के लिए दो Android OS अपडेट्स और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: Airtel का 838 रुपए वाला प्लान, 56 दिनों की वैधता के साथ Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, रोजाना 3G डेटा भी

अन्य खासियतों में, Infinix Zero Flip में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, बेहतर ऑडियो के लिए JBL के डुअल स्पीकर लगाए गए हैं। इसके अलावा, इसमें x-axis लीनियर मोटर, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC और USB-C पोर्ट जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

Infinix Zero Flip 5G की कीमत
Infinix Zero Flip की ग्लोबल कीमत NGN 1,065,000 (लगभग 55 हजार रुपए) रखी गई है। यह स्मार्टफोन Rock Black और Blossom Glow कलर्स ऑप्शन में आता है। ऐसे में उम्मीद है कि इंफिनिक्स इस फोन को भारत में भी इसी प्राइस रेंज में पेश कर सकता है।

5379487