Logo
iPhone 16 vs iPhone 15 comparison: आईफोन 16 भारत में लॉन्च हो गया है। इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी ने पुराने आईफोन 15 मॉडल की कीमत कम कर दी है। यहां दोनों फोन के फीचर्स और कीमत की तुलना की गई है।

iPhone 16 vs iPhone 15 comparison: Apple ने iPhone 16 सीरीज को भारत और वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। iPhone 16 Series को iPhone 15 सीरीज की तुलना में कई बड़े बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone 16 में नया Action Button, Apple Intelligence सपोर्ट, और बेहतर प्रोसेसर जैसी नई सुविधाओं को जोड़ा गया है, जो इसे iPhone 15 के मुकाबले बेहतर बनाती हैं। हम यहां iPhone 16 Series और iPhone 15 Series के फीचर्स और कीमत की तुलना कर रहे हैं।

iPhone 16 vs iPhone 15 comparison: स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 16 और iPhone 15 दोनों में 6.1 इंच का FHD+ सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन और ब्राइटनेस समान है। हालांकि, आईफोन 16 में नए A18 चिपसेट के साथ 8GB रैम दी गई है, जबकि iPhone 15 में A16 Bionic चिप और 6GB रैम मिलती है। इसके अलावा, iPhone 16 की बैटरी 22 घंटे तक चलती है, जबकि iPhone 15 में 20 घंटे का बैकअप मिलता है।

यह भी पढ़ें: iphone 16 के लॉन्च होते ही iphone 15 और iphone 14 की कीमतें धड़ाम, चेक करें नई प्राइस

 इसके अलावा, iPhone 16 में 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि iPhone 15 में केवल 15W वायरलेस चार्जिंग है। हालांकि, दोनों फोन 20W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

डिजाइन और कैमरा
दोनों iPhones का डिजाइन लगभग समान है, लेकिन iPhone 16 का वजन (170 ग्राम) आईफोन 15 (171 ग्राम) थोड़ा कम है। कैमरे की बात करें तो दोनों फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। हालांकि, iPhone 16 में Apple Intelligence की मदद से कैमरा परफॉर्मेंस और बेहतर हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Apple Watch Ultra 2 36 घंटे की बैटरी के साथ लॉन्च; जानें भारत में कितनी है कीमत

कीमत और स्टोरेज विकल्प
iPhone 16 की कीमत ₹79,900 से शुरू होती है, जबकि iPhone 15 ₹69,900 की शुरुआती कीमत पर आता है। iPhone 16 में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प के साथ 8GB रैम दी गई है, जबकि iPhone 15 में 6GB रैम और समान स्टोरेज विकल्प मिलते हैं।

iPhone 16 vs iPhone 15: कौन सा है बेहतर?
अगर आप नए फीचर्स जैसे Action Button और बेहतर प्रोसेसर चाहते हैं, तो iPhone 16 एक बेहतरीन अपग्रेड हो सकता है। हालांकि, अगर आप ज्यादा कीमत होने की वजह से आईफोन 16 को खरीदने में समर्थन नहीं हैं, तो आप आईफोन 15 को अपना बना सकते हैं।

5379487