iQOO 13 Launch Date In India: आइकू अपने नए स्मार्टफोन iQOO 13 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन में Qualcomm का आने वाला Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर होगा, जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाएगा। हाल ही में आई लीक में iQOO 13 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और भारत में इसकी लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है। तो आइए अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।
ऐसे होंगे iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन
iQOO 13 में 6.7 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इस डिस्प्ले का निर्माण BOE ने किया है। यह डिस्प्ले आपको बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है। फोन में 512GB तक की स्टोरेज और 16GB तक की रैम का विकल्प मिलेगा, जिससे मल्टीटास्किंग करना काफी आसान होगा।
कैमरा के मोर्चे पर, iQOO 13 में रियर में तीन 50MP के सेंसर होने की उम्मीद है, जिसमें एक प्राइमरी, एक अल्ट्रा-वाइड, और एक 2x टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। हालांकि, iQOO 13 में पेरिस्कोप लेंस नहीं होगा, iQOO 12 में मौजूद है।
यह भी पढ़ें: OPPO F27 5G पर 4 हजार की सीधी छूट के साथ जल्द खरीदें, No cost EMI ऑप्शन भी उपलब्ध
इसके अलावा, iQOO 13 में एक अंडर-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, 6,150mAh की बड़ी बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। यह अपकमिंग फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा। इसमें मेटल फ्रेम और "हेलो" लाइट स्ट्रिप जैसे फीचर्स भी होंगे, जो ग्रहकों को और आकर्षित करेगा।
यह भी पढ़ें: iPhone यूजर्स के लिए केंद्र सरकार ने जारी किया हाई रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट, तुरंत करें ये काम
iQOO 13 की भारत में इतनी होगी कीमत
कीमत की बात करें तो, iQOO 13 की भारतीय बाजार में कीमत लगभग ₹55,000 होने की संभावना है। कंपनी इसे चीन में दिसंबर में लॉन्च करेगी। चीन के बाद यह डिवाइस भारत में लॉन्च होगा।