iQOO Z9 Turbo Endurance Edition: आईकू जल्द ही अपने iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन का नया वर्जन- iQOO Z9 Turbo Endurance Edition लॉन्च कर सकता है। यह नया वर्जन पावरफुल बैटरी और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आ रहा है। कंपनी ने इसकी 6,400mAh बैटरी और Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट की पुष्टि की है।

iQOO Z9 Turbo Endurance Edition की क्या है खासियत?
आईकू Z9 Turbo Endurance Edition अपने मौजूदा मॉडल Z9 Turbo से दो बड़े बदलावों के साथ दस्तक देने वाला है। नया वर्जन अब ब्लैक और व्हाइट के साथ ब्लू वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा। साथ ही, इसमें 6,400mAh की बैटरी दी गई है, जो Z9 Turbo की तुलना में 400mAh ज्यादा पावरफुल है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो यह डिवाइस 6.78-इंच के फ्लैट OLED पैनल के साथ आएगा, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz का रिफ्रेश रेट होगा। कैमरा सेटअप की में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम होगा।

यह भी पढ़ें: Realme 14 Pro Series जनवरी में होगी लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

यह स्मार्टफोन 16GB तक की रैम और 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह न सिर्फ लंबा बैटरी बैकअप देगा बल्कि यूजर्स को फास्ट चार्जिंग का अनुभव भी प्रदान करेगा।

iQOO Z9 Turbo Endurance Edition कब होगा लॉन्च?
Z9 Turbo Endurance Edition का मुकाबला बाजार में आने वाले Redmi Turbo 4 से हो सकता है, जिसे Dimensity 8400 चिपसेट और 6,550mAh बैटरी के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। iQOO ने पुष्टि की है कि Z9 Turbo Endurance Edition को जनवरी 2025 की शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ब्रांड ने अभी तक इसकी सटीक लॉन्च डेट आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।