iQOO Z9s Pro 5G, Z9s 5G Launch: आइकू ने बुधवार, 21 अगस्त, 2024 को भारत में नए iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किए। इसके साथ ही कंपनी ने अपना पहला ईयरबड भी पेश किया, जिसका नाम iQOO TWS 1e है और इसकी कीमत ₹1,899 है। ये ईयरबड्स 42 घंटे की बैटरी लाइफ और 30dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, हम यहां iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s 5G को कवर कर रहे हैं।
iQOO Z9s Pro 5G, Z9s 5G Launch: स्पेसिफिेकेशन और फीचर्स
iQOO Z9s Series के दोनों स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s 5G में क्रमशः 4,500 निट्स और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले को आगे की तरफ SCHOTT Xensation UP ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। दोनों ही डिवाइस धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP64 रेटेड हैं
Experience the ultimate in eye comfort with 2160Hz PWM Dimming on the #iQOOZ9sSeries. Whether you're gaming, streaming, or scrolling, enjoy smooth visuals and reduced eye strain, even in low-light environments. Comfort meets clarity, like never before.
— iQOO India (@IqooInd) August 21, 2024
Know More -… pic.twitter.com/yOVunx4puC
iQOO Z9s Pro 5G स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस आता है, जबकि iQOO Z9s 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 पर द्वारा संचालित है। इसके अतिरिक्त, iQOO Z9s सीरीज 12 GB तक वर्चुअल RAM सपोर्ट के साथ आती है।
Unlock unmatched performance with the Segment's Fastest* Curved Display Phone—the #iQOOZ9s, powered by the MediaTek Dimensity 7300! 🚀 Featuring cutting-edge technology and exceptional energy efficiency, this powerhouse takes your experience to the next level.
— iQOO India (@IqooInd) August 21, 2024
Know More -… pic.twitter.com/QgRCL8uyzh
कैमरा सेटअप
दोनों स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 MP Sony IMX882 सेंसर और iQOO Z9s Pro 5G में अतिरिक्त 8 MP अल्ट्रावाइड लेंस है, जबकि iQOO Z9s 5G में 2 MP बोकेह है। दोनों मॉडल में 16 MP का फ्रंट कैमरा है।
दोनों फोन को पावर देने वाला 5,500 mAh की बैटरी है, लेकिन iQOO Z9s Pro 5G 80 W चार्जर के साथ आता है, जबकि iQOO Z9s 5G के साथ 44 W का चार्जर मिलता है। इसका मतल है कि चार्जिंग स्पीड के मामले में प्रो वेरिएंट ज्यादा बेहतरीन है।
Never miss a beat with the 80W FlashCharge on the #iQOOZ9sSeries! 🚀 Whether you're gaming or binge-watching, get back to the action in no time. Charge from 1-50% in just 21 minutes, and enjoy a full charge in only 46 minutes.
— iQOO India (@IqooInd) August 21, 2024
Know More - https://t.co/9T4qmFfr4v
Watch Now -… pic.twitter.com/JUffRdC3CJ
दोनों नए डिवाइस Android 14 पर आधारित FunTouch OS 14 पर काम करते हैं, जिसमें दो साल के Android अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है।
iQOO Z9s Pro 5G, Z9s 5G Launch: कीमत और उपलब्धता
आईकू Z9s Pro की शुरुआती कीमत 24,999 रुपए है, जो 8 GB+128 GB वेरिएंट के लिए है। वहीं, इसके 8 GB+256 GB और 12 GB+256 GB वेरिएंट की कमत क्रमशः ₹26,999 और ₹28,999 है। यह 23 अगस्त से लक्स मार्बल और फ्लेमबॉयंट ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Unleash the power of #FullyLoadedForMegaTaskers with the iQOO Z9s Series! 🚀 Starting at just ₹17,999*, experience blazing speed, a stunning 50 MP Sony AI Camera, and so much more. Sale goes live on 23rd August @amazonIN & https://t.co/75ueLp6Bm1#AmazonSpecials #iQOO… pic.twitter.com/Tzv4VPJWRj
— iQOO India (@IqooInd) August 21, 2024
iQOO Z9s 5G की बात करें तो इसके 8 GB+128 GB वेरिएंट की कीमत ₹19,999 है; जबकि 8 GB+256 GB वेरिएंट की कीमत ₹21,999 है। इसके टॉप मॉडल- 12 GB+256 GB की कीमत ₹23,999 है। यह 29 अगस्त से ऑनिक्स ग्रीन और टाइटेनियम मैट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।