itel ZENO 10 Price Cut: क्या आप बजट दाम में कोई बढ़िया स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं? तो अब आपको ढूंढने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से एक शानदार हैंडसेट लेकर आएं है, जिसकी कीमत 6 हजार से भी कम है। इसका नाम है- itel ZENO 10।
यह हैंडसेट इस वक्त अमेजन पर बंपर डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। फोन में 8GB RAM है और साथ ही पावर के लिए डिवाइस में 5000 mAh बैटरी भी है। यह फोन उन यूजर्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है, जो कम पैसे खर्च किए बिना ही एक शानदार फीचर्स वाला हैंडसेट चाहते हैं। तो, आइए अब इस हैंडसेट पर मिलने वाले डिस्काउंट और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
य़े भी पढ़े-ः OPPO Enco Free 4 लॉन्च: हाई-रेज़ ऑडियो, AI ट्रांसलेशन के साथ मिलेगी 45 घंटे तक लंबी बैटरी लाइफ़, जानें कीमत
itel ZENO 10 पर भारी छूट
आईटेल का यह स्मार्टफोन अमेजन पर खबर लिखे जानें तक पूरे 9 प्रतिशथ की बड़ी छूट के साथ मात्र 5,998 रुपए में खरीद के लिए लिस्टिड है। जबकि इसका लॉन्चिंग प्राइस 6,599 रुपए है। खास बात है कि हैंडसेट पर 400 रुपए का अलग से कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। फोन में दो शानदार कलर वेरिएंट- Opal Purple और Phantom Crystal शामिल है।
ये भी पढ़े-ः HP OmniBook 5 लैपटॉप भारत में लॉन्च: 16GB रैम और AMD Ryzen AI 300 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स
itel ZENO 10 की खूबियां
आईटेल जेनो 10 फोन में 6.6 इंच की डायनामिक बार के साथ HD+ डिस्प्ले है, जो शानदार रंगों और अल्ट्रा-क्लियर रिज़ॉल्यूशन से लैस है। इसके साथ ही इसमें 8GB RAM (3GB + 5GB एक्सपेंडेबल RAM) और 64GB तक के इंटरनल स्टोरेजहै, जिससे आप ऐप्स और कार्यों को सहजता से हैंडल कर सकेंगे और स्मूथ और लैग-फ्री परफॉरमेंस सुनिश्चित होगी।
बेहतरीन परफ्रॉर्मेंस के लिए itel ZENO 10 हैंडसेट में शक्तिशाली ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (Octa-core Processor) है, जिसमें लैग-फ्री गेमिंग, तेज़ ऐप लॉन्च और परेशानी मुक्त एक्सपीरियंस देनी की क्षमता रखता है। अन्य सुविधाओं के लिए हैंडसेट में डायनेमिक बार इनोवेशन, बैक फ़िंगरप्रिंट स्कैनिंग और फ़ेशियल रिकग्निशन की सुविधा मिलती है।