Logo
Jio, Airtel, VI's cheapest recharge plans: Jio, Airtel और VI तीनों के रिचार्ज प्लान मंहगे हो गए है। अब यूजर्स को मोबाइल रिचार्ज के लिए 15-20% अधिक पैसे खर्च करना होंगे। वहीं सिम को एक्टिव रखने के लिए भी आपको एक मिनिमम रिचार्ज हर महीने करना होगा।

Jio, Airtel, VI's cheapest recharge plans: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई तीनों के ही रिचार्ज प्लान मंहगे हो गए हैं। इनकी कीमत में 15 से 20 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। पहले यूजर्स को पॉपुलर प्लान के लिए 239 रुपए देने होते थे, लेकिन अब वही उसकी कीमत बढ़कर 299 रुपए हो गई है। इसका मतलब अब आपको 1.50 जीबी वाले रिचार्ज प्लान की लिए सीधे 60 रुपए अधिक खर्च करना होगा। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत उन यूजर्स को आने वाली है जो 2 सिम कार्ड का उपयोग करते हैं।

इसमें एक सिम को वह नॉर्मली तौर पर उपयोग करते हैं और दूसरी को बस काम के वक्त उपयोग करते हैं। पहले इस दूसरी सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए कम कीमत वाला रिचार्ज प्लान मिल जाता था लेकिन अब इनकी भी कीमतें बढ़ गई है। आपकी इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज हम यहां Jio, Airtel और VI का सिम एक्टिव रखने के लिए कुछ ऐसे किफायती प्लान के बारें में बता रहे हैं, जो यूजर्स का काम बना सकते हैं। चलिए जानते हैं...

Jio का सबसे सस्ता प्लान
यदि आप जियो कस्टमर है तो आपको सिर्फ सिम एक्टिव रखने या फिर अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए सबसे अच्छा रिचार्ज प्लान वर्तमान में 149 रुपए वाला है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 SMS करने की सुविधा मिलती हैं। यह प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डेटा पर पैक पर मिलता है। 

Airtel का चीपेस्ट प्लान 
एयरटेल का इस समय सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए वाला है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पूरे पैक पर 2 जीबी डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक की होती हैं। बता दें, यूजर्स को पहले इस प्लान के लिए 179 रुपए खर्च करना होते थे। 

VI की सिम को एक्टिव रखने के लिए सस्ता प्लान 
VI की सिम को एक्टिव रखने के लिए यूजर्स को 99 रुपए वाला रिचार्ज करना होगा। यह प्लान 15 दिन की वैलिडिटी के साथ 200mb डेटा, टॉकटाइम कॉल करने के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड चार्ज लिया जाता है। बता दें, इस प्लान में आपको एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। 

ये भी पढ़ेः- हो जाएं तैयार: Amazon Prime Day सेल 2024 की डेट का हुआ ऐलान; स्मार्टफोन समेत इन डिवाइसेज पर मिलेंगी धांसू डील्स 

5379487