Jio Rs 1029 recharge plan: रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है, लेकिन इसके साथ ही ग्राहकों को राहत देने के लिए कंपनी ने एक खास ऑफर भी पेश किया है। जियो ने अपने लोकप्रिय ₹1,029 वाले प्लान में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। अगर आप नया रिचार्ज प्लान लेने की सोच रहे हैं, तो इस प्लान के फायदे जानना आपके लिए जरूरी है।
अब मिलेगा Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन
जियो ने अपने 1,029 रुपए वाले प्लान को OTT स्ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए और बेहतर बनाया गया है। पहले इस प्लान में Amazon Prime Video Mobile Edition का 84 दिनों का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता था, लेकिन अब इस प्लान में ग्राहकों को Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Amazon Prime Video Mobile Edition और Amazon Prime Lite में क्या अंतर है?
अमेजन प्राइम लाइट के साथ आपको दो डिवाइसेस (टीवी या मोबाइल) पर HD (720p) क्वालिटी में स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, आप एक दिन में फ्री डिलीवरी का लाभ भी उठा सकते हैं और इसे सीधे Amazon पर एक्सेस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel का 838 रुपए वाला प्लान, 56 दिनों की वैधता के साथ Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन, रोजाना 3G डेटा भी
दूसरी तरफ, Prime Video Mobile Edition में केवल एक मोबाइल डिवाइस तक ही सीमित होता है और इसमें स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) में स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। यह विशेष रूप से कुछ देशों में पार्टनर्स के माध्यम से उपलब्ध है और भारत में इसे सीधे Amazon से भी प्राप्त किया जा सकता है।
Jio के 1,029 रुपए वाले प्लान में मिलते हैं ये सभी बेनेफिट्स
रिलायंस जियो का 1,029 रुपए वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, इस प्लान में कुल 168GB डेटा दिया जा रहा है, जिसका मतलब है कि आप हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, रोजाना 100 फ्री SMS का भी लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio का 72 दिनों की वैधता वाला प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ, चेक करें Price
जियो के इस प्लान की एक और सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें अनलिमिटेड ट्रू 5G डेटा का लाभ मिलता है। अगर आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क की उपलब्धता है, तो आप फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद उठा सकते हैं।