Jio Down: पूरे देश में रिलायंस जियो की सर्विस डाउन हो गया। यूजर्स शिकायत ने कहा है कि उन्हें नेटवर्क संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा है। जिससे वे इंटनरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। यूजर्स व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स, स्नैपचैट, यूट्यूब और गूगल सहित कई यूजफुल एप्लिकेशन का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं।
Jio Down: मोबाइल इंटरनेट की समस्या सबसे ज्यादा
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, 54 प्रतिशत से अधिक शिकायतकर्ताओं को मोबाइल इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, 38 प्रतिशत को जियो फाइबर की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और 7 प्रतिशत को मोबाइल नेटवर्क में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है।
Jio का नेटवर्क डाउन होने के कारण WhatsApp में दोपहर करीब 01:30 बजे दिक्कत आई। इंस्टाग्राम, गूगल, एक्स और स्नैपचैट में भी लगभग इसी समय समस्याओं का सामना करना पड़ा।
एक्स पर यूजर्स ने की शिकायत
कुछ यूजर्स ने जियो आउटेज की शिकायत करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “#जियो नेटवर्क गूगल, स्विगी और प्रमुख वेबसाइटों के लिए डाउन है। जबकि, व्हाट्सएप, जियो के अपने प्लेटफॉर्म ठीक काम कर रहे हैं।”
Experiencing an internet outage in Chennai as Jio seems to be down. Anyone else facing this issue? #JioDown #Chennai #InternetOutage @JioCare @reliancejio
— Jackfoley (@nav0369) June 18, 2024
दूसरे यूजर ने एक्स पर लिखा, ''जियो मोबाइल नेटवर्क और जियो वाई-फाई दोनों सेवाएं बंद हैं।''
Jio Mobile Network and Jio WiFi services both are down pic.twitter.com/wQxKsFieHG
— Nikhil Chawla (@nikhilchawla) June 18, 2024
एक अन्य यूजर ने बताया कि ट्विटर यानी एक्स भी डाउन हो गया था।
Twitter down 🥲
— Maahi (@ThisEndsThat) June 18, 2024
हालांकि, जियो ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस गड़बड़ी के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।