Logo
Jio vs Airtel Free OTT Recharge Plans: जियो और एयरटेल अपने ग्राहकों को कई रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। कुछ प्लान्स में ग्राहकों को विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Free OTT Plan: भारत में दो दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल में जबरदस्त टक्कर है। दोनों ग्राहकों को लुभाने और यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी के लिए समय-समय पर ऑफर और आकर्षक रिचार्ज प्लान्स पेश करते हैं। आज के समय में दोनों कंपनियों के पास कई रिचार्ज प्लान्स शामिल हैं। इसमें Entertainment Plans, Add On Data Plans, Family Plans सहित अन्य कई प्लान शामिल हैं। ऐसे में आज हम यहां एयरटेल और जियो के कुछ ऐसे प्लान के बारे में जानेंगे, जिसमें विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यानी आपको इन प्लान में भरपूर डाटा, फ्री वॉयस कॉलिंग, एसएमएस की सुविधा तो मिलेगा ही, इसके साथ ही आपको इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिससे आप फिल्म, वेब सीरीज, स्पोर्ट्स देखने का मजा उठा सकेंगे।

एयरटेल का 148 रुपए वाला प्लान (Rs 148 airtel Recharge Plan)
एयरटेल का 148 रुपए वाला पैक 15GB डेटा प्रदान करता है। यह एक ऐड-ऑन डेटा वाउचर है, जिसकी वैधता मौजूदा प्लान जितनी होती है। यानी पहले से जो आपने रिचार्ज करा रखा है उसकी वैलिडिटी तक ही 148 रुपए वाले प्लान की वैधता है। इसमें आपको Airtel Xstream Play के साथ 20 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने का विकल्प मिलेगा।

जियो का 148 रुपए वाला रिचार्ज प्लान (Rs 148 Jio Recharge Plan)
रिलायंस जियो का यह 148 रुपए का प्लान एक डाटा ऑनली पैक (Jio data Only Pack) है। इस प्लान में 10GB डेटा मिलता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसमें JioTV ऐप के माध्यम से Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON और Hoichoi जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ेंः लॉन्च होते ही 3000 रुपए सस्ता हुआ Honor X9b 5G, यहां से जल्द करें ऑर्डर

359 रुपए वाला एयरटेल प्लान (Rs 359 Airtel Recharge Plan)
एयरटेल का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान पूरे एक महीने की वैधता के साथ आता है, जिसमें रोजाना 2.5GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100SMS, और Rs 5 का टॉकटाइम मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसके जरिए यूजर्स 20 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देख सकते हैं। अनलिमिटेड 5G डाटा के अलावा एयरटेल के 39 रुपए वाले प्लान में Wynk Music, फ्री Hellotunes और Apollo 24/7 Circle का ऐक्सेस भी मिलता है।

यह भी पढ़ेंः Flipkart पर Motorola के इस 5G फोन पर 5 हजार की छूट, जल्द करें ऑर्डर

जियो का 299 रुपए वाला प्लान (Rs 299 Jio Recharge Plan)
जियो का यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100SMS की सुविधा मिलता है। रिलायंस जियो के इस 299 रुपए वाले प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का Subscriptions मिलता है। हालांकि, JioCinema सब्सक्रिप्शन में JioCinema premium शामिल नहीं है।

5379487