JioTag Go: Reliance Jio ने Android यूजर्स के लिए JioTag Go नामक ब्लूटूथ ट्रैकर लॉन्च किया है। यह भारत का पहला ट्रैकर है जो Google के Find My Device नेटवर्क के साथ काम करता है। इसके जरिए यूजर्स अपने सामान को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं। आइए इसकी कीमत, फीचर्स और इसे उपयोग करने का तरीका के बारे में जानते हैं।
JioTag Go: कीमत और उपलब्धता
जियो Tag Go की कीमत 1,499 रुपए रखी गई है। इसे Amazon, JioMart, Reliance Digital और My Jio Stores से खरीदा जा सकता है। यह ट्रैकर कलर्स: ब्लैक, व्हाइट, ऑरेंज, और येलो में उपलब्ध है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदा जा सकता है।
JioTag Go की क्या है खासियत?
ब्लूटूथ रेंज से बाहर होने के बाद भी JioTag Go आसपास के Android डिवाइसेज की मदद से लोकेशन अपडेट प्रदान करता है। इसे Google Play Store से Google Find My Device ऐप के जरिए एंड्रॉयड डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है।
इसे चाबियों, पर्स, बैग, गैजेट्स, और बाइक जैसे सामानों के साथ अटैच किया जा सकता है। Google के Find My Device नेटवर्क की व्यापक पहुंच के चलते यूजर्स अपने सामान को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
सेटअप और उपयोग का तरीका
JioTag Go को दो तरीकों से सेटअप किया जा सकता है:
फास्ट पेयर सेटअप
- Google Play Store से Google Find My Device ऐप इंस्टॉल करें।
- अपने फोन के पास JioTag Go को ऑन करें और Fast Pair पॉपअप में “Connect” पर टैप करें।
- शर्तें स्वीकार करें और “Done” पर टैप करके सेटअप पूरा करें।
मैनुअल सेटअप
- Google Find My Device ऐप इंस्टॉल करें और खोलें।
- फोन की सेटिंग्स में जाकर ‘Google’ > ‘Connected devices and sharing’ पर जाएं।
- ‘Scan for nearby devices’ चालू करें और ‘Available devices nearby’ सेक्शन में JioTag Go को सेलेक्ट करें।
- डिवाइस को पेयर करें और ऑन-स्क्रीन स्टेप्स को फॉलो करें।
आपको बता दें कि Jio ने इस साल की शुरुआत में JioTag Air भी लॉन्च किया था, जो Apple के Find My नेटवर्क के साथ काम करता है। इसकी कीमत भी 1,499 रुपए है और यह iOS यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।