Poco C75 5G First Sale Live: पोको का C75 5G स्मार्टफोन आज यानी गुरुवार (19 दिसंबर) से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यह 5G स्मार्टफोन Flipkart पर महज 7,999 रुपए में मिल रहा है। इस किफायती फोन में स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 SoC, 120Hz डिस्प्ले और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, पहली सेल में कंपनी की ओर से इसपर शानदार ऑफर दिया जा रहा है, जिसका लाभ लेकर आप इसे और भी कम दाम में खरीद सकते हैं। आइए Poco C75 5G की कीमत, बैंक ऑफर और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Poco C75 5G: भारत में कीमत और ऑफर
पोको C75 5G को भारत में सिंगल- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑपशन में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए है। यह एनचांटेड ग्रीन, एक्वा ब्लू और सिल्वर स्टारडस्ट शेड्स में आता है। फोन की पहली बिक्री आज (19 दिसंबर) दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू हो चुकी है। ग्राहक ICICI, HDFC और SBI बैंक कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपए की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे कीमत घटकर 6,999 रुपए रह जाएगी।
Your first #5G POCO Phone is now available for sale on #Flipkart at a special price of Rs 7,999
— POCO India (@IndiaPOCO) December 19, 2024
Get yours today and join the #POCO Fam 😁#POCOC755G pic.twitter.com/m1hvZY9bRc
Poco C75 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस किफायती फोन में 6.88-इंच की HD+ LCD स्क्रीन है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स और अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले फोन की कीमत धड़ाम, आधे दाम पर खरीदने का मौका!
Poco C75 Xiaomi HyperOS चलाने वाला पहला C सीरीज फोन है। कंपनी ने इसे दो साल के Android OS अपडेट और चार साल के सुरक्षा पैच देने का वादा की है। डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी है, जो बेहतरीन बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
शानदार कैमरा सेटअप
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 50MP का Sony कैमरा सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को धूल और पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, देखें ऑफर्स
इस बात का जरूर रखें ध्यान
अगर आप इस फोन को खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि Poco C75 वर्तमान में केवल Jio के 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।