Lava Blaze 3 5G Launch: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने चुपचाप अपने नए बजट 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 3 5G को लॉन्च कर दिया। यह नया फोन 5000mAh की बैटरी और 50MP के शानदार कैमरे के साथ आता है। अब, Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन 18 सितंबर को पहली सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। कंपनी ने इसकी कीमत सिर्फ ₹9,999 रखी है, जो इसे बजट यूजर्स के लिए खास विकल्प बनाता है।
Lava Blaze 3 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता
Lava Blaze 3 5G को सिंगल- 6GB RAM और 128GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत महज ₹9,999 है, जिसमें बैंक ऑफर भी शामिल है। ग्राहक इस फोन को 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे से Amazon के माध्यम से खरीद सकेंगे। फोन दो कलर ऑप्शन: ब्लू और गोल्ड में उपलब्ध होगा।
LAVA Blaze 3 5G: Performance that matches your VIBE!
— Lava Mobiles (@LavaMobile) September 15, 2024
Sale Starts 18th Sept, 12 AM only on @amazonIN
Special Launch Price: ₹9,999*
*Incl. of bank offers
Know more: https://t.co/MVVJxYzXQG#Blaze3 5G #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/xkPHlpK3D7
Lava Blaze 3 5G के फीचर्स
यह बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन 6.56 इंच के HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर है, जिसे 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 12GB वर्चुअल रैम भी मिलता है, जिससे रैम बढ़कर 18 जीबी हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Neo 16 सितंबर को होगा लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा और Dimensity 7300 प्रोसेसर, जानें कीमत
बैटरी और कैमरा सेटअप
Lava Blaze 3 5G में 5000mAh की पावरफुल बैटरी पैक है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।