Logo
LAVA launched cheapest smartphone: लावा ने हाल ही में भारतीय में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन LAVA YUVA 5G को लॉन्च किया है। कंपनी अब इस फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए एडवांस्ड UNISOC T750 5G चिपसेट से अपग्रेड कर दिया है।

LAVA launched cheapest smartphone: घरेलू मोबाइल कंपनी लावा ने भारत में कुछ दिन पहले ही LAVA YUVA 5G फोन को लॉन्च किया था। कंपनी ने अब इस फोन के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिवाइस को एडवांस्ड UNISOC T750 5G चिपसेट से अपग्रेड कर दिया है। ब्रांड का यह फोन काफी बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी, बेहतर इमेजिंग कैपबिलिटी और बैटरी एफिशिएंसी के साथ आता है। 

LAVA YUVA 5G के स्पेसिफिकेशन 
Yuva 5G में 6.52 इंच का एलसीडी पैनल है जो HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रदान करता है। फोन में आगे की तरफ एक फ्लैट पंच-होल डिस्प्ले और पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का सेंसर शामिल है। यह मैट फिनिश वाला प्रीमियम ग्लास बैक पैनल के साथ आता है। 

ये भी पढ़ेः- HMD लाया दो सस्ते फीचर फोन: 1000mAh बैटरी, 23 भाषाओं का सपोर्ट और 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी; जानें कीमत

फोन 4GB रैम और 64GB/128GB UFS 2.2 storage के साथ आता है। इस फोन को पावर देने वाला 5000mAh की पावरफुल बैटरी है, जो 18W fast charging को सपोर्ट करती है।

LAVA YUVA 5G की कीमत 
LAVA YUVA 5G के 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 9,499 रुपए है। जबकि 128 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपए है। यह फोन 2 कलर ऑप्शन- मिस्टिक ब्लू और ग्रीन कलर में खरीद के लिए उपलब्ध है। इसे आप अमेजन, लावा ई-स्टोर और इन्य रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। 


 

5379487