Logo
Mark Zuckerberg: मेटा कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अमेरिका कोर्ट में मेटा के खिलाफ एंटीट्रस्‍ट का मुदकमा शुरू हुआ है। यदि मार्क यह केस हार जाते हैं, तो उन्‍हें वॉट्सऐप और Instagram बेचना पड़ सकता है।

Mark Zuckerberg: मार्क जुकरबर्ग और उनकी कंपनी Meta के सामने इन दिनों एक बड़ा कानूनी संकट खड़ा हो गया है। WhatsApp, Instagram और Facebook की पैरेंट कंपनी Meta पर अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने गंभीर आरोप लगाते हुए एंटीट्रस्‍ट का एक मुकदमा दर्ज किया है। FTC का कहना है कि Meta ने  Instagram और WhatsApp को इसलिए खरीदा ताकि प्रतियोगिता को खत्म कर सके और सोशल मीडिया पर अपना दबदबा बना सकें। 

वॉशिंगटन में चल रहे इस एंटीट्रस्ट ट्रायल को लेकर अमेरिकी नियामकों का मानना है कि यह मुकदमा 37 दिनों में पूरा हो सकता है। इसके बाद जुकरबर्ग को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म Instagram और WhatsApp को लेकर बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। अटकलें हैं कि कोर्ट के आदेश के बाद Meta को इन प्लेटफॉर्म्स को बेचना पड़ सकता है।

मामला क्या है?
FTC का आरोप है कि Meta ने साल 2012 में Instagram को $1 बिलियन यानी 1 अरब डॉलर में और WhatsApp को साल 2014 में $19 बिलियन यानी 22 अरब डॉलर में खऱीदा था। क्योंकि उन्हें अंदाजा था कि ये कंपनियां भविष्य में Meta के लिए प्रतिस्पर्धी बन सकती थीं। FTC का कहना है कि Meta ने इन कंपनियों को खरीदकर उन्हें दबा दिया, ताकि अपनी एकाधिकार स्थिति बनाए रख सकें।

इस मामले में एक आंतरिक ईमेल भी सामने आया है, जिसमें जुकरबर्ग ने Instagram को एक "खतरा" बताया था और इसे $1 बिलियन में खरीदने की योजना भी बनाई थी। इसमें लिखा था कि- ‘प्रतिस्पर्धा करने से बेहतर है उन्हें खरीद लेना, जो नवाचार को दबानेऔर बाजार पर कब्जा जमाने की मंशा को दर्शाता है। 

Meta की सफाई 
FTC का यह भी दावा है कि साल 2012 से 2020 तक Meta ने सोशल मीडिया पर यूज़र्स का 80% से ज़्यादा समय अपने प्लेटफॉर्म्स पर ही रखा, जिससे उसका मार्केट में दबदबा बना रहा। इस पर Meta का कहना है कि FTC बहुत छोटा और सीमित नजरिया रख रहा है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ Facebook या Instagram ही नहीं, बल्कि TikTok और YouTube जैसे बड़े प्लेटफॉर्म भी सोशल मीडिया में हमारे मजबूत प्रतियोगी हैं। Meta ने ये भी कहा कि FTC यह साबित नहीं कर पाया है कि हमारी वजह से आम यूज़र्स या विज्ञापन देने वाली कंपनियों को कोई नुकसान हुआ है।

भविष्य क्या हो सकता है?
यदि FTC यह मामला जीत जाती है, तो Meta को Instagram और WhatsApp को बेचना पड़ सकता है। यह कदम Meta के लिए एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि Instagram अकेले ही अमेरिका में Meta की कुल विज्ञापन कमाई का लगभग 50% हिस्सा लाता है। ऐसे में अगर Meta इसे खोता है, तो कंपनी की कमाई पर बड़ा असर पड़ेगा। हालांकि, ट्रंप प्रशासन में यह भी अटकलें लग रही हैं कि सरकार इस केस को समझौते के जरिए सुलझाने की कोशिश कर सकती है। फिलहाल, Meta और FTC दोनों की नजरें इस एंटीट्रस्ट मुकदमे पर टिकी हुई हैं, जो कंपनी के भविष्य की दिशा तय करेगा।

5379487