Logo
Mivi DuoPods i7 ईयरबड्स में इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी और हाई-फिडेलिटी बास ड्राइवर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए AAC तकनीक का यूज किया गया है। सबसे खास बात कि ये सिंगल चार्ज पर 55 घंटे का प्ले टाइम देते हैं।

Mivi ने अपने ईयरबड्स की सीरीज को आगे बढ़ाया है। कंपनी ने i सीरीज के तहत Mivi DuoPods i7 को लॉन्च कर दिए। वायरलेस ईयरबड्स कैटेगरी में ये ईयरबड्स 3D साउंडस्टेज और इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी के साथ पेश किए गए हैं। इनमें हाई- फिडेलिटी बास ड्राइवर्स दिए गए हैं। अच्छी साउंड क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए ब्लूटूथ तकनीक, एडवांस ऑडियो कोडेक (AAC) का इस्तेमाल किया गया है। 

Mivi DuoPods i7 के स्पेसिफिकेशन
ये ईयरबड्स वाइड फ्रिक्वेंसी रेंज, लो न्वाइज और सुपर लो डिस्ट्रॉशन फैसिलिटी से लैस हैं। ये v5.3 ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इनकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर यानी 30 फीट के करीब है। इनमें फास्ट कनेक्टिविटी दी जाती है। इन्हें खरीदने के लिए Pearl Black, Emerald Green, Iolite Lavender, Peach Fuzz, Sapphire Blue और Topaz White कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : BSNL 22 Rupees Plan : अब नहीं करना पड़ेगा दो सिम का खर्चा, सिर्फ 22 रुपए का रिचार्ज करने पर 90 दिनों की छुट्टी

ये सिंगल चार्जिंग पर 55 घंटे लगातार चलने में सक्षम हैं। दोनों बड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है, जबकि केस की क्षमता 380 mAh की है। इनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है, जो कॉलिंग के अनुभव को बेहतर बनाता है। इन्हें IPX 4.0 की रेटिंग दी गई है, जो इन्हें वॉटर रजिस्टेंट बनाता है। ये मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी की सुविधा से भी लैस हैं।

कीमत और उपलब्धता
मेड इन इंडिया ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स की कीमत 1599 रुपए तय की गई है। इन्हें Mivi की आधिकारिक साइट के अलावा Flipkart और Amazon से भी खरीदा जा सकता है।

5379487