Logo
moto Edge 50 ultra launched in India: मोटोरोला ने अपने नए फोन Edge 50 ultra को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन Moto AI फीचर और 100x जूम कैमरा के साथ आता है। नीचे फोन की डिटेल दी गई है।

moto Edge 50 ultra launched in India: टेक ब्रांड मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन Moto AI और स्मार्ट कनेक्ट जैसे खास फीचर्स के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 100x सुपरजूम वाला कैमरा, 12GB RAM के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यहां हम फोन की कीमत और फीचर्स के बारें में बता रहे हैं। 

Motorola Edge 50 Ultra की कीमत 
Motorola Edge 50 Ultra को को कंपनी ने 54,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- फॉरेस्ट ग्रे, नॉर्डिक वूड, पीच फज में आता है। फोन की पहली सेल 24 जून 2024 से शुरू होगी, जिसे यूजर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। खास बात है किफोन को HDFC और ICICI बैंक कार्ड से खरीदने 5000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।   

Motorola Edge 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन 
मोटो ने इस फोन को भारत में एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया है। Motorola Edge 50 Ultra फोन में 6.7 इंच का 3D कर्व्ड p-OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो पंच-होल कैमरा डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स से लैस हैं। फोन की डिस्प्ले को FHD+ रेज्यूलेशन और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट समेत 2,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है। 

Motorola का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह प्रोसेसर इन-बिल्ड AI फीचर को सपोर्ट करता है। मोटोरोला का यह फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। 

50MP के धांसू फ्रंट कैमरा के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट 
Motorola Edge 50 Ultra के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 64MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर शामिल है। कंपनी का कहना है कि इस कैमरे से यूजर्स 100x जूम तक का फोटो ले सकते हैं। साथ ही फोन में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

वहीं पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 125W USB Type C वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं Motorola Edge 50 Ultra में 10W का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए NFC, Wi-Fi और GPS जैसे खास फीचर्स मिलेंगे। 

ये भी पढ़ेः- LG ने 77 इंच के स्क्रीन साइज में लॉन्च की 4K OLED टीवी; Alpha 8 AI प्रोसेसर के साथ मिलेंगे कई एडवांस फीचर, जानें कीमत

 

5379487