Motorola Edge 50 Neo Launch: मोटोरोला ने चुपके से यू.के. में मोटोरोला एज 50 नियो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस एज 50 सीरीज का एक नया मॉडल है। इस लाइनअप में पहले से ही एज 50 अल्ट्रा, एज 50 प्रो, एज 50 और एज 50 फ्यूजन जैसे डिवाइस शामिल हैं। आइए नए एज 50 नियो फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Motorola Edge 50 Neo Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर
मोटोरोला एज 50 नियो में 6.4-इंच P-OLED डिस्प्ले है जिसका 1.5K रेजोल्यूशन 2670 x 1220 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है, और यह गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
हुड के नीचे, यह डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB LPDDR4x RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 4,310mAh की बैटरी पावरफुल बैटरी है, जिसे वायर्ड चार्जिंग के जरिए 68W या 15W वायरलेस चार्जिंस से फास्ट चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Motorola Razr 50 भारत में 9 सितंबर को होगा लॉन्च, चेक करें संभावित स्पेक्स
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के के लिए, Edge 50 Neo में तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, मैक्रो लेंस के रूप में दोगुना होने वाला 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 3x ऑप्टिकल जूम देने वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस। सेल्फी के लिए, इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें: 12GB रैम वाले स्टाइलिश iQOO Z9s फोन की पहली सेल, जानें कीमत, ऑफर्स और फीचर्स
Motorola Edge 50 Neo में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर दिए गए हैं, जो म्यूजिक लवर्स को आकर्षित कर सकता है। यह Android 14 और Hello UI के साथ प्रीलोडेड आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम सपोर्ट (नैनो सिम + eSIM), वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, NFC और USB-C जैसे ऑप्शन्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Whatsapp ग्रुप में जुड़ना यूजर को पड़ा भारी, खाते से उड़ गए 90 लाख रुपए, आप भी न करें ये गलती
डिजाइन की बात करें तो मोटोरोला एज 50 नियो की बनावट में प्लास्टिक या वेगन लेदर बैक के विकल्पों के साथ एक प्लास्टिक फ्रेम शामिल है। इसका डायमेंशन 154.1 x 71.2 x 8.1mm और वजन 179 ग्राम है। इसे वाटर और धूल डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग और स्टेबिलिटी के लिए MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन प्राप्त है।
यह भी पढ़ें: Infinix Note 40 Series के फोन की सेल शुरू; देखें कीमत-फीचर
Motorola Edge 50 Neo Launch: कीमत
मोटोरोला एज 50 नियो को सिंगल- 12GB+512GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत £449.99 (लगभग 49,794 रुपए) है। यह पोइंसियाना, लैटे, ग्रिसेल और नॉटिकल ब्लू जैसे पैनटोन जैसे कलर्स ऑप्शन में आता है। आने वाले दिनों में इस डिवाइस को भारत सहित अन्य बाजारों में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे चीन में Moto S50 के रूप में रीब्रांड किए जाने की संभावना है।