Motorola Edge 50 Ultra Sale Starts: मोटोरोला ने पिछले हफ्ते अपना फ्लैगशिप एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को को लॉन्च किया, जो स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट और 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। अब यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 5 हजार रुपए की तत्काल डिस्काउंट के साथ पहली सेल के लिए उपलब्ध है। आइए ऑफर्स और इस फोन की खासियतों पर एक नजर डालते हैं।
Motorola Edge 50 Ultra Sale Starts: कीमत और ऑफर्स
शुरुआती ऑफर के तहत, मोटोरोला ने एज 50 अल्ट्रा के सिंगल 12GB रैम और 512GB इंटर स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹54,999 रखी है। हालांकि, ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके पेमेंट करने पर यूजर्स ₹5,000 की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। इस छूट के बाद फोन की प्रभावी कीमत ₹49,999 हो जाती है। इतना ही नहीं ग्राहक इस फोन को ₹4,167/महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी अपना बना सकते हैं।
It’s here. Hurry up and grab the #MotorolaEdge50Ultra packed with flagship features like Real wood finish design, Moto AI Magic Canvas and Smart Connect. Launched in 12GB+512GB variant at just ₹49,999*, buy now @flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & all leading retail stores. pic.twitter.com/jwgUmJUVCf
— Motorola India (@motorolaindia) June 24, 2024
Motorola Edge 50 Ultra Sale Starts: स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में आपको सामने की तरफ 6.7 इंच का FHD+ 10-बिट OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस और फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यही प्रोसेसर का इस्तेमाल पोको के एफ 6 (POCO F6 ) फोन में किया गया है, जिसे पिछले महीने लॉन्च किया गया है।
कैमरे की बात करें तो Motorola Edge 50 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर है जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी शूटर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50MP का फ्रंट-फेसिंग शूटर है। इसका मतलब है कि आप इस फोन में शानदार तस्वीरें खीचने के साथ-साथ सेल्फी भी साफ-सुथरी ले सकते हैं।
यह नया फोन 125W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है।
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Hello UI कस्टम स्किन पर काम करता है और ब्रांड ने दावा किया है कि इसे 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के लिए सिक्योरिटी पैट मिलेगा।