Logo
Motorola G34 5G Discount: मोटोरोला का धांसू 5G स्मार्टफोन Moto G34 5G को खरीदने का यह सही मौका है। डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर 4 हजार रुपए सस्ते में बेचा जा रहा है। यहां ऑफर्स की डिटेल्स है।

Motorola G34 5G Discount Offer: 10 हजार रुपए की प्राइस रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बिना देर किए मोटोरोला का धांसू G34 5G फोन को ऑर्डर कर लें। यह स्टाइलिश स्मार्टफोन इस दौरान फ्लिपकार्ट पर 3 हजार रुपए की सीधी छूट के साथ लिस्टेड है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म चुनिंदा बैंक कार्ड का उपयोग करने पर एक हजार रुपए की अतिरिक्त डिस्काउंट दे रहा है। यानी आपके पास Motorola G34 5G फोन को पूरे 4 हजार रुपए की भारी-भरकम छूट के साथ खरीदने का मौका है।

आपको बता दें कि, मोटोरोला जी 34 5 जी स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 3 हजार रुपए की छूट के बाद ₹10,999 में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, मान लीजिए आप 1 हजार रुपए बैंक डिस्काउंट का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं तो आपको यह फोन मात्र 9,999 रुपए में पड़ जाएगा। यानी 10 हजार रुपए से भी कम में पावरफुल 5G फोन आपके हाथों में आ सकता है। यहां ध्यान रखना होगा कि ऊपर मोटोरोला जी 34 5जी के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत के बारे में बताया गया है।

Motorola G34 5G
Motorola G34 5G Price

मोटोराला का यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है, जो इस दौरान फ्लिपकार्ट पर 3000 रुपए की फ्लैट छूट के बाद 11,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस वेरिएंट पर भी 1 हजार रुपए का बैंक डिस्काउंट उपलब्ध है। अब, आइए मोटोरोला के इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F55 फोन 17 मई को होगा लॉन्च, प्रमुख स्पेसिफिकेशन आए सामने

ऐसे हैं Motorola G34 5G के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला जी 34 5जी स्मार्टफोन Snapdragon 695 5G Processor से लैस आता है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सामने की तरफ फोन में बेहतरीन विजुअल प्रदान करने वाला 6.5 इंच बड़ी IPS LCD Display है। यह डिस्प्ले HD+ (1600 x 720 Pixels) रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 nits ब्राइटनेस ऑफर करता है।

यह भी पढ़ेंः Vivo X100s और X100s Pro 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

फोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसमें वाले कैमरा सेटअप है। कंपनी इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे देती है, जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामलि है। साथ में, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

डिवाइस 5000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है और यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कुल मिलाकर 10 हजार रुपए की रेंज में Motorola G34 5G बेहतर विकल्प हो सकता है।

5379487