Logo
Moto g45 5G Sale Starts: भारत में हाल ही में लॉन्च हुए मोटोरोला के स्टाइलिश g45 5G फोन की सेल शुरू हो गई है। मात्र 9,999 रुपए की शुरुआत कीमत पर आने वाला यह फोन कई पावरफुल स्पेक्स से लैस है।

Moto g45 5G Sale Starts: 21 अगस्त को लॉन्च हुए मोटोरोला का बजट 5G स्मार्टफोन, Moto g45 5G, अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिप से लैस आता है और इसमें कई धांसू फीचर्स मिलते हैं। आइए कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं...

Moto g45 5G: कीमत, ऑफर और उपलब्धता
मोटोरोला ने मोटो g45 5G स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपए है। जबकि, 8GB+ 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। जहां तक ऑफर्स की बात है तो कंपनी एक्सिस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक के ग्राहकों से क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट (EMI) ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपए की छूट दे रही है। यानी बैंक ऑफर का लाभ लेकर इस फोन को महज 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

अब बात करें उपलब्धता की, तो इच्छुक ग्राहक Moto g45 5G स्मार्टफोन को मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। फोन शानदार तीन कलर्स ऑप्शन: ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और वीवा मैजेंटा में आता है।

यह भी पढ़ें: HMD Barbie Phone शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत बेहद कम

Moto g45 5G के स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेर द्वारा संचालित है, जिसे 4GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में सामने की तरफ, 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।

कैमरे के मोर्चे पर, मोटोरोला के इस सस्ते 5जी स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो ऑलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

इतना ही नहीं, इस फोन में बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट मिलता है। Moto g45 5G में 5000mAh की बैटरी मिलती है और यह Android 14-आधारित HelloUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

5379487