Logo
Motorola Moto X50 Ultra: मोटोरोला ने अपने नए मोटो एक्स 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को चीन के बाहर के बाजारों में लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Motorola Moto X50 Ultra: मोटोरोला ने हाल ही में अपने मोटो एक्स 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया था, जो अब चीन के बाहर के ग्राहके के लिए अब उपलब्ध हो गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट के साथ 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें 16GB तक रैम और 1TB का इंटरनल स्टोरेज भी है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।

Motorola Moto X50 Ultra: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मोटो X50 अल्ट्रा में 6.7 इंच की स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 2,712 x 1,220 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन पूरे DCI-P3 कलर स्पेस को कवर करती है और 2,800 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह एक पैनटोन-रेटेड डिस्प्ले है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर चलता है।

कैमरे के मोर्चे पर, आपको इस स्मार्टफोन में 64MP टेलीफोटो लेंस है, जिसे ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलता है और यह 100x हाइब्रिड जूम रिकॉर्ड करने में सक्षम है। मेन और अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरों का रेजोल्यूशन 50MP है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ऑटो के लिए सपोर्ट नहीं है और eSIM का इस्तेमाल भी सपोर्ट नहीं करता है।

यह भी पढ़ेंः इंफिनिक्स ने लॉन्च किया खूबसूरत फोन, मिलेगा BMW वाला लुक, जानें कीमत-फीचर्स

मोटोरोला मोटो एक्स50 अल्ट्रा की एक और बड़ी खासियत फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दे रही है, जो 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W तक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। स्मार्टफोन 8.69mm मोटा है और इसका वजन 197 ग्राम है। इसे डस्ट और वाटार रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफिकेशन मिला है।

Motorola Moto X50 Ultra: कीमत और उपलब्धता
मोटो एक्स50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को TradingShenzhen के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है, जिसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत लगभग $732 (लगभग  61,072 रुपए) है, जबकि 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत $786 (लगभग 65,578 रुपए) है। लाइनअप के टॉप मॉडल 16GB+1TB की कीमत $860 (लगभग 71,752 रुपए) है।

5379487