Motorola Razr 50 and Razr 50 Ultra price confirm: मोटोरोला अपने नए फोल्डेबल फोन, रेजर 50 और रेजर 50 अल्ट्रा को अगले हफ्ते 25 जून को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, यूरोपीय रिटेल लिस्टिंग ने इन डिवाइस की कीमतों का खुलासा कर दिया है।
Motorola Razr 50 and Razr 50 Ultra price confirm: क्या होगी कीमत?
मोटोरोला रेजर 50 ऑरेंज, ग्रे और सैंड कलर ऑप्शन में आएगा। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत €899 (लगभग 80,472 रुपए) से शुरू होगी। जबकि, टॉप मॉडल- मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा की रिटेल कीमत €1,199 (लगभग 1,07,340 रुपए) बताई गई है। यह ग्रीन, ब्लू और पीच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है।
Motorola Razr 50 and Razr 50 Ultra: क्या हैं स्पेसिफिकेशन?
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा में 4 इंच का वाइड कवर डिस्प्ले और 6.9 इंच का इनर डिस्प्ले होने की उम्मीद है, दोनों फोन में OLED डिस्प्ले होगा। मेन डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1272×1080 पिक्सल होगा।
स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित, अल्ट्रा मॉडल 8GB से 18GB तक रैम विकल्प और 128GB से 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। इसमें 3800mAh की बैटरी होगी। कैमरे के लिहाज से, रेजर 50 अल्ट्रा में दो 50MP रियर सेंसर और 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः जल्द लॉन्च होगा वीवो का सबसे सस्ता 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा
मोटोरोला रेजर 50 में भी 6.9 इंच का इनर डिस्प्ले होगा, लेकिन बाहरी डिस्प्ले 3.6 इंच का होगा। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट से लैस होगा। इसमें 50MP और 13MP का रियर कैमरा सेटअप होगा, जबकि 32MP का फ्रंट कैमरा होगा। फोन को पावर देने वाला 4200mAh की बैटरी होगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।