Motorola Razr Razr 50s: मोटोरोला अपनी रेजर सीरीज में एक और नया फोल्डेबल फोन जोड़ने की तैयारी पर काम कर रहा है। कंपनी का यह आगामी फोन Motorola Razr 50s होगा। इससे पहले कंपनी ने इस लाइनअप में Motorola Razr 50 Ultra और Razr 50 जैसे डिवाइस को पेश कर चुकी है। Motorola Razr 50s को हाल ही में, Geekbench पर देखा गया है, जिससे इसके कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा हुआ। तो आइए मोटोरोला के आगामी स्मार्टफोन में क्या कुछ मिलने वाला है।
Motorola Razr Razr 50s: गीकबेंच लिस्टिंग
यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर "motorola motorola razr 50s" के नाम से Geekbench पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 8GB रैम होगी और यह Android 14 पर काम करेगा। फोन का मदरबोर्ड ‘aito’ कोडनेम से लिस्ट हुआ है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें MediaTek Dimensity 7300 SoC या MediaTek Dimensity 7300X SoC प्रोसेसर हो सकात है, जो पहले से ही Motorola Razr 50 में मौजूद है।
गीकबेंच स्कोर
Geekbench टेस्ट में Motorola Razr 50s ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,040 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,003 अंक हासिल किए हैं। जबकि, Motorola Razr 50 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,051 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,032 पॉइंट्स हासिल किए थे। इसका मतलब है कि Motorola Razr 50s की परफॉर्मेंस Razr 50 के समान ही रहेगा।
यह भी पढ़ें: Unix India ने UX-1515 पावर बैंक किया लॉन्च, कीमत महज 1499 रुपए, चेक करें फीचर्स
Motorola Razr Razr 50s के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला Razr 50s में 8GB रैम और Android 14 होने की संभावना है। इसके अलावा, यह फोन HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आ सकता है, जिसका मतलब है कि इसकी डिस्प्ले HDR10+ सपोर्टेड होगी। डिवाइस के अन्य स्पेक्स अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन यह संभव है कि यह फोन Razr 50 का एक किफायती वेरिएंट हो।