Logo
MWC 2024: टेक्नो ने TECNO Camon 30 Series को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में तीन मॉडल- TECNO Camon 30 Pro 5G, Tecno Camon 30 5G और Tecno Camon 30 शामिल है। यहां इन सभी डिवाइसों के स्पेसिफिकेशन की जानकारी है।

MWC 2024: बार्सिलोना में आयोजित MWC 2024 (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) इवेंट में TECNO Camon 30 Series को लॉन्च किया है। इस लाइनअप में TECNO Camon 30 Pro 5G, TECNO Camon 30 5G और TECNO Camon 30 जैसे मॉडल शामिल हैं। लाइनअप के स्मार्टफोन में 50MP का रियर और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ये हैंडसेट 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। आइए इनके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

TECNO Camon 30 Series के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

TECNO Camon 30 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
टेक्नो कैमन 30 प्रो 5जी में 144Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ (2436 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है और इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 70W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी प्रदान करता है।

कैमरे के मोर्चे पर, TECNO Camon 30 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 1/1.56-इंच सेंसर साइज और OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 50MP का कैमरा है।

TECNO Camon 30 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
टेक्नो कैमन 30 5जी में 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 SoC प्रोसेसर से लैस है, जो इंटीग्रेटेड IMG BXM-8 GPU के साथ आता है। फोन को पावर देने वाला 5000mAh की बैटरी है, जो 70W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कैमरे की बात करें तो, टेक्नो कैमन 30 5जी में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 1/1.57-इंच सेंसर साइज और OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है। हैंडसेट में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 50MP का फ्रंट शूटर है। इतना ही नहीं यह डिवाइस स्टीरियो स्पीकर सेटअप और आईआर ब्लास्टर से भी लैस है।

TECNO Camon 30: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
प्रोसेसर को छोड़कर, TECNO Camon 30, Camon 30 5G के समान स्पेसिफिकेशन से लैस है। TECNO Camon 30 एक LTE-ओनली हैंडसेट है जो मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। बाकी स्पेसिफिकेशन जैसे कैमरा, बैटरी और चार्जिंग स्पीड Camon 30 5G के समान हैं।

TECNO Camon 30 Series की कीमत
फिलहाल कंपनी ने TECNO Camon 30 Series की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों सीरीज के सभी डिवाइसों को अलग-अलग देशों में लॉन्च किया जाएगा, उस दौरान ही कीमत का खुलासा होगा।

5379487