Logo
Train Ticket: IRCTC ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तत्काल और प्रीमियम टिकट बुकिंग नियमों के बदलाव वाली खबरों का खंडन किया है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर स्पष्टीकरण भी शेयर किया है।

Train Ticket: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि 15 अप्रैल, 2025 से तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव किया जा रहा है। IRCTC ने खबरों के वायरल होने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए स्पष्ट किया है कि Tatkal बुकिंग के नियमों और समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  

बता दें, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे खूब पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें अलग-अलग क्लासेस के लिए नए बुकिंग ऑवर्स का उल्लेख किया गया था, जिससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति बन गई। इस बीच, आईआरसीटीसी ने इस प्रकार के किसी भी बदलाव या बुकिंग टाइमिंग को फर्जी बताकर एक स्पष्टीकरण भी शेयर किया है।  

IRCTC ने क्या कहा? 
IRCTC ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि "एसी या नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग के समय में इस तरह का कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है," और कहा कि "एजेंटों के लिए अनुमत बुकिंग समय भी अपरिवर्तित रहेगा।" यह स्पष्टीकरण कई भ्रामक पोस्ट के बाद दिया गया, जिसमें बुकिंग टाइमिंग में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए संशोधित समय और बदलाव का सुझाव दिया गया था।

Tatkal टिकट बुकिंग के मौजूदा नियम  
IRCTC के आधिकारिक बयान के अनुसार, तत्काल टिकट बुकिंग की मौजूदा व्यवस्था बरकरार रहेगी। वर्तमान में, तत्काल ई-टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक किए जा सकते हैं, जिसमें ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा की तारीख शामिल नहीं होती। एसी क्लास (2A, 3A, CC, EC, 3E) के लिए बुकिंग सुबह 10:00 बजे और नॉन-एसी क्लास (SL, FC, 2S) के लिए सुबह 11:00 बजे शुरू होती है।

फर्स्ट एसी में तत्काल टिकट बुकिंग की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। बता दें, तत्काल आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप के जरिए उपलब्ध लास्ट टाइम बुकिंग योजना है, जहां लीमिटेड सीटों का कोटा कुछ अधिक कीमत पर दिया जाता है।  

 

News Hub
5379487