Logo
Noise ColorFit Macro Smartwatch Sale Live: नॉइस ने हाल ही में ColorFit Macro स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है, जो अब बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपए रखी है। यह कई दमदार फीचर्स से लैस है।

Noise ColorFit Macro Sale Live: नॉइस द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए ColorFit Macro स्मार्टवॉच की सेल शुरू हो गई है। यह स्मार्टवॉच 2 इंच HD TFT LCD पैनल के साथ आती है। साथ ही इस वॉच में 200 से अधिक वॉच फेस और 115 से अधिक स्पोर्ट्स मोड सहित कई अन्य दमदार फीचर्स मौजूद हैं। खास बात ये है कि कंपनी ने इस वॉच की कीमत भी 1,500 रुपए से कम रखी है। यहां इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Noise ColorFit Macro Smartwatch: कीमत और उपलब्धता
नॉइस कलरफिट मैक्रो सिलिकॉन स्ट्रैप (मिस्ट ग्रे, जेट ब्लैक और स्पेस ब्लू), लेदर स्ट्रैप (क्लासिक ब्लैक और क्लासिक ब्राउन), और मेटालिक स्ट्रैप (ब्लैक लिंक और सिल्वर लिंक) वेरिएंट में आती है। जहां तक बात कीमत की है तो, सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 1,499 रुपये है। जबकि लेदर और मेटल वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,599 रुपए और 1,699 रुपए हैं। ग्राहक इस वॉच को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.gonoise.com के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Noise ColorFit Macro Smartwatch के फीचर्स
नॉइस कलरफिट मैक्रो में 2 इंच का एचडी TFT LCD पैनल है जिसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। यह 200 से अधिक वॉच फेस और 115 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में एक बिल्ट इन माइक्रोफोन और स्पीकर है।

यह भी पढ़ेंः 16GB रैम, 6.78 इंच डिस्प्ले, 5800mAh बैटरी से लैस ऑनर के धाकड़ 5G फोन की सेल शुरू, कीमत 22,000

हेल्थ फीचर्स के तौर पर नॉइस कलरफिट मैक्रो में हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन मैपिंग, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग, स्लीपिंग मॉनिटर सहित अन्य सेंसर मौजूद हैं। यह स्मार्टवॉच महिला मासिक धर्म चक्र को भी ट्रैक कर सकता है। यानी महिलाओं के लिए भी यह स्मार्टवॉच एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। अंत में आपको बता दें, वॉच को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग मिली है।

5379487