Noise ColorFit Vivid Call 2 smartwatch Launch In India: वर्तमान समय में युवाओं के अंदर स्मार्टवॉच को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। मार्केट से लेकर किसी फंक्शन में जाएंगे तो आपको किसी न किसी के हाथ में स्मार्टवॉच दिख ही जाएगा। ऐसे में अगर आप घड़ी पहनना पसंद करते हैं और एक नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।
दिग्गज स्मार्टवॉच ब्रांड नॉइस (Noise) ने भारतीय बाजार में एक शानदार, जानदार और जबरदस्त स्मार्टवॉच पेश किया है। यह स्मार्टवॉच Noise ColorFit Vivid Call 2 है, जो 7 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करने के साथ-साथ 150+ से अधिक वॉच फेस को सपोर्ट करती है। ब्रांड ने इसकी कीमत भी बजट में रखी है। आइए इसकी कीमत और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Noise ColorFit Vivid Call 2 Smartwatch: फीचर्स
कलरफिट विविड कॉल 2 1.85-इंच TFT डिस्प्ले से लैस है, जो यूजर्स को डिफरेंट स्टाइल और मूड के अनुरूप 150+ से अधिक वॉच फेस प्रदान करता है। इस स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी लाइफ है। कंपनी ने दावा है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर लगभग 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः Infinix Note 40, Note 40 Pro के चार्जिंग कैपेसिटी का खुलासा, जल्द होंगे लॉन्च
ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स से लैस Noise ColorFit Vivid Call 2 में कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटर शामिल हैं। इसके अलावा, इस स्मार्टवॉच में AI वॉयस असिस्टेंस, एक कैलकुलेटर और 'हे सिरी' और 'ओके गूगल' जैसे वॉयस कमांड का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टवॉच को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस IP68 रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ेंः ₹10,000 से कम में 5 पावरफुल स्मार्टफोन
Noise ColorFit Vivid Call 2 Smartwatch: कीमत और उपलब्धता
आधिकारिक नॉइज वेबसाइट पर ColorFit Vivid Call 2 को 3,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। स्मार्टवॉच पांच अलग-अलग कलर ऑप्शनः जेट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन, स्पेस ब्लू, सनसेट ऑरेंज और मेटल ब्लैक में उपलब्ध होगी। सभी कलर को मेटालिक स्ट्रैप के साथ जोड़ा गया है। अमेजन इंडिया पर अभी इसकी कीमत की पुष्टि नहीं की गई है।