Logo
Nothing Ear open Earbuds: नथिंग ने अपने पहले ओपन वेयरेबल स्टीरियो ईयरबड्स- Nothing Ear (open) को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार के लिए इसकी कीमत ₹17,999 रखी गई है।

Nothing Ear open Earbuds: नथिंग ने अपने पहले ओपन वेयरेबल स्टीरियो ईयरबड्स- Nothing Ear (open) को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। यह ईयरबड्स कंपनी की Open Sound Technology पर आधारित हैं, जो यूजर्स को शानदार ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं। इसकी बैटरी लाइफ भी दमदार है, जो यूजर्स को आकर्षित करता है। आइए Nothing Ear open ईयरबड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nothing Ear open Earbuds: ऐसे हैं फीचर्स
नथिंग के इस नए ईयरबड्स में कस्टम पेटेंट-पेंडिंग डायफ्राम, टाइटेनियम कोटिंग और अल्ट्रा-लाइट ड्राइवर का उपयोग किया गया है, जो साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं। कंपनी ने ईयरबड्स के हुक में निकेल-टाइटेनियम वायर दिए हैं, जो इसे फ्लेक्सिबल और मजबूत बनाता है।

इसके साथ ही Nothing Ear open ईयरबड्स में Bass Enhance Algorithm का उपयोग कम फ्रीक्वेंसी को बेहतर बनाने के लिए किया गया है, जिससे यूजर्स को ज्यादा रिच बास का अनुभव मिलता है।

ये ईयरबड्स ChatGPT इंटिग्रेशन के साथ आते हैं, जो दूसरे ईयरबड्स की तरह AI आधारित चैट सपोर्ट प्रदान करते हैं। साथ ही, इन ईयरबड्स में Clear Voice Technology फीचर्स भी है, जिससे शोर भरे माहौल में भी कॉल्स के दौरान साफ-सुथरी आवाजें प्रदान होती हैं।

यह भी पढ़ें: Lenovo ने Ryzen Edition के साथ ThinkBook 16 Plus लैपटॉप किया लॉन्च: जानिए कीमत और फीचर्स

30 घंटे तक का टोटल प्लेबैक
बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी दावा करती है कि Nothing Ear (open) ईयरबड्स 30 घंटे तक का टोटल प्लेबैक या 24 घंटे की टॉक टाइम प्रदान करते हैं। साथ ही 10 मिनट की चार्जिंग में यह 2 घंटे का प्लेबैक देने में सक्षम हैं। ईयरबड्स Bluetooth 5.3 सपोर्ट करते हैं और Android और iOS दोनों डिवाइसेज के लिए कम्पेटिबल हैं।

यह भी पढ़ें: Sony ने लॉन्च किया WH-1000XM5 और WF-1000XM5 का नया स्मोकी पिंक कलर वेरिएंट, देखते ही हो जाएं लट्टू

Nothing Ear (open) की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस ओपन ईयरबड्स की कीमत $149 (लगभग ₹12,460) रखी है। लेकिन ये भारत में ₹17,999 में उपलब्ध होंगे। ईयरबड्स 1 अक्टूबर से ग्लोबली रोलआउट होंगे, और प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं।

5379487