numBer Navo Buds X1: अगर आप किफायती दाम में बेहतरीन TWS ईयरबड्स की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। numBer कंपनी ने अपना नया Navo Buds X1 लॉन्च किया है, जो ₹599 के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध है। इस लॉन्च के बाद इसकी कीमत ₹799 हो जाएगी। इस ईयरबड्स में शानदार साउंड क्वालिटी के साथ लंबी बैटरी लाइफ की सुविधा मिलती है। आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं।
numBer Navo Buds X1: क्या है खासियत?
Navo Buds X1 अपने प्रिस्टीन मेटैलिक फिनिश के साथ एक प्रीमियम लुक देता है। इसमें 13mm का बड़ा ड्राइवर दिया गया है, जो बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी और दमदार बास ऑफर करता है। इसका ड्यूल माइक AI-ENC टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड नॉइज़ को कम करता है, जिससे कॉलिंग का अनुभव शानदार होता है।
गेमर्स के लिए भी यह बड्स शानदार है, क्योंकि इसमें 45ms लो-लेटेंसी गेमिंग मोड मिलता है, जिससे ऑडियो और विज़ुअल का परफेक्ट सिंक बना रहता है। ड्यूल डिवाइस पेयरिंग फीचर की मदद से आप इसे एक साथ दो ब्लूटूथ डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकते हैं और बिना किसी रुकावट के स्विच कर सकते हैं।
बैटरी बैकअप की बात करें तो 8 घंटे का स्टैंडअलोन प्लेबैक और 300mAh के केस के साथ कुल 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 150 मिनट तक म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है।
यह ईयरबड्स IPX5 स्प्लैश रेसिस्टेंस के साथ आता है, जिससे हल्की बारिश या पसीने में भी बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें टच कंट्रोल्स दिए गए हैं, जिससे आप कॉल्स, वॉल्यूम और वॉयस असिस्टेंट (Siri/Google Assistant) को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता
- इंट्रोडक्टरी प्राइस: ₹599 (लॉन्च के बाद ₹799)
- कलर ऑप्शन: Black Sun, Blue Pool, Green Stone, Grey Stone, White Sky
- एक्सक्लूसिव सेल: Flipkart.com पर उपलब्ध