Logo
OnePlus 12R first software update: लॉन्च के बाद वनप्लस 12 आर को पहला सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है। इस अपडेट के बाद स्मार्टफोन के कैमरा, बैटरी सहित अन्य मामलों में सुधार दिखेगा।

OnePlus 12R first software update: वनप्लस ने पिछले महीने अपने OnePlus 12R स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था, जो 6 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SOC और एंड्रॉयड 14-आधारित ऑक्सीजनओएस 14 के साथ आता है। अब, सेल शुरू होने से पहले कंपनी ने डिवाइस को पहला सॉफ्टवेयर अपडेट दिया है। लेटेस्ट अपडेट की साइज 400MB है जो कैमरा इम्प्रूवमेंट के साथ सिस्टम स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस अपग्रेड पेश करता है।

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने वनप्लस 12 आर के भारतीय मॉडल के लिए OxygenOS version 14.0.0.307 (EX01) के नाम से अपडेट रोल आउट किया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को नेटवर्क और ब्लूटूथ कनेक्शन स्टेबिलिटी में भी सुधार देखने को मिलेगा। वनप्लस ने वनप्लस 12 आर में कुछ रियर कैमरा में भी सुधार प्रदान किए हैं। पहला अपडेट इनडोर फोटोग्राफी में भी सुधार लाता है। लेटेस्ट सॉफ्टवेयर मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ को भी बढ़ाने में मदद करता है। उम्मीद है कि कंपनी इस अपडेट को भारत के बाहर वैश्विक बाजारों के लिए भी रोल आउट कर सकती है।

OnePlus 12R की क्या है कीमत?
भारत में वनप्लस 12 आर को दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB+ 128GB और 16GB + 256GB में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः ₹39,999 और ₹45,999 है। यह बिक्री के लिए 6 फरवरी से अमेजन (Amazon) और कंपनी की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध होगा। डिवाइस दो कलर ऑप्शन- Cool Blue और Iron Gray में आता है।

यह भी पढ़ेंः 9,499 रुपये कीमत वाले Tecno Spark 20 की सेल शुरू, 8GB रैम के साथ 23 OTT फ्री

OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 12 आर की ऊंचाई 16.33 cm, चौड़ाई 7.53 cm और यह 0.88 cm पतला है। डिवाइस का वजन 207g है। इस फोन में आपको 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करने वाला 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो बेहतर विजुअल अनुभव के साथ-साथ गेमिंग अनुभव को भी दोगुना कर देगा।

यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50MP+8MP+2MP) के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वनप्लस के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी और चार्जिंग क्षमता है। कंपनी इस फोन में 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500 mAh की पावरफुल बैटरी देती है। हैंडसेट OxygenOS 14 पर आधारित Android 14 पर काम करता है।

5379487