OnePlus 13 Series: वनप्लस अपने नए धाकड़ फोन OnePlus 13 और OnePlus 13R को भारतीय मार्केट सहित ग्लोबली मार्केट में 7 जनवरी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। आगामी हैंडसेट्स का डिजाइन, कलर ऑप्शन और कई मुख्य फीचर्स पहले ही उजागर हो चुके हैं।
अब कंपनी ने इन फोनों के आधिकारिक प्रोटेक्टिव केस ऑप्शनो को भी दिखा दिया है। ये केस मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का समर्थन करेंगे। बता दें, ब्रांड इस फ्लैगशिप के OnePlus 13 को पिछले साल अक्टूबर में चीन में अनवील कर चुका है और OnePlus 13R को OnePlus Ace 5 का रीब्रांड माना जा रहा है, जिसे 26 दिसंबर को चीन में पेश किया गया था।
ये भी पढ़े-ः आसमान में अब इंटरनेट: एयर इंडिया ने शुरू की Wi-Fi सेवा, जानिए यात्री कैसे कर सकेंगे इसका उपयोग?
OnePlus 13, OnePlus 13R के आधिकारिक मैग्नेटिक केस
OnePlus आयरलैंड ने आगामी वैश्विक वेरिएंट्स के लिए OnePlus 13 और OnePlus 13R के आधिकारिक प्रोटेक्टिव केस को लिस्ट किया है, जो मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का समर्थन करते हैं। दोनों फोनों में एक सैंडस्टोन मैग्नेटिक केस विकल्प मिलेगा, जिसमें सैंडपेपर जैसी बनावट हो सकती है।
OnePlus 13 को लकड़ी की बनावट वाला मैग्नेटिक हाफ-पैक केस और अरामिड फाइबर मैग्नेटिक केस भी मिलेगा। पूर्व को लकड़ी जैसा डिज़ाइन मिलने की उम्मीद है, जबकि बाद वाला पतला लेकिन मजबूत सामग्री वाला होगा। दिलचस्प बात यह है कि चीन में OnePlus 13 के लिए वूड इंस्पायर एक प्रोटेक्टिव केस उपलब्ध है, जो मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का समर्थन करता है।
ये भी पढ़ेः- Blaupunkt ने लॉन्च किए दो नए बूमबॉक्स स्पीकर, साउंड DJ जैसा, जानें कीमत और फीचर्स
OnePlus 13, OnePlus 13R के भारतीय वेरिएंट के फीचर्स
भारतीय वेरिएंट्स में OnePlus 13 और OnePlus 13R क्रमशः Snapdragon 8 Elite और Snapdragon 8 Gen 3 SoCs द्वारा संचालित होंगे। बेस OnePlus 13 को IP68 और IP69 रेटिंग्स मिलेंगी, जो धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करती हैं। दोनों हैंडसेट्स 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होंगे और AI-समर्थित फोटो एडिटिंग और नोट-लेने की सुविधाओं का समर्थन करेंगे।
OnePlus 13R को Astral Trail और Nebula Noir रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि OnePlus 13 को Arctic Dawn, Black Eclipse, और Midnight Ocean शेड्स में लॉन्च किया जाएगा। ये फोन भारत में Amazon और OnePlus इंडिया वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।