Logo
OnePlus Ace 3 Pro launched soon: OnePlus अपने नए फोन OnePlus Ace 3 Pro को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह अब तक पहला स्मार्टफोन है जो 6100mAh की तगड़ी बैटरी से लैस होगा और इसमें अल्ट्रा हाइ डेंसिंटी होगी।

OnePlus Ace 3 Pro launched soon: वनप्लस अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 Pro पर काम कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही हैं कि डिवाइस जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। इस बीच अवाह है कि कंपनी इसे जुलाई में लॉन्च करने जा रही हैं। इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स लीक्स सामने आ चुके है।

इतना ही फोन को 3C सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। इससे पता चलता है कि यह फोन चीन मार्केट में बहुत जल्द उतारा जा सकता है। इस अपकमिंग डिवाइस का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी बैटरी कैपेसिटी है। लीकर का दावा है कि इस फोन में 6000 एमएएच से भी ज्यादा क्षमता वाली बैटरी मिल सकती हैं, जो अब तक के मौजूदा फोन में पहली बार है। चलिए अब फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन पर भी नजर डाल लेते हैं। 
 
OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन 
Weibo पर जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station का कहना है कि OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन को चीन में जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह ब्रांड की Ace 3 सीरीज का तीसरा एडिशन होगा। इससे पहले वनप्लस Ace 3 और Ace 3V को भी लॉन्च कर चुकी है। OnePlus Ace 3 Pro कथित तौर पर इस सीरीज का सबसे खास स्मार्टफोन होने वाला है। टिप्स्टर ने फोन की बैटरी और चार्जिंग क्षमता का भी खुलासा किया है। इसका दावा है कि अपकमिंग फोन में सबसे पावरफुल बैटरी मिलने वाली है जिसका फिलहाल कोई स्मार्टफोन मुकाबला नहीं कर सकता है। 

लीकर के मुताबिक फोन में 6100mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो अल्ट्रा हाई डेंसिटी से लैस होगी। इस बैटरी में   Ningde Times टेक्नोलॉजी का उपयोग बताया गया है। जिसे CATL (कंटेम्पररी एम्परेक्स टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड) द्वारा मेनुफैक्चरर किया जाएगा। अफवाह है कि फोन में  Dayu है और यह 100W फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगी।  OnePlus Ace 3 Pro के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ेः- Infinix ला रहा अपना पहला टैबलेट: मिड रेंज में हो सकता है लॉन्‍च, सिम कार्ड सपोर्ट से चलेगा तेज इंटरनेट 

फोन के बारे में ऑनलाइन लीक हो रहे हैं, और हाल ही में एक समाचार अपडेट ने आगामी फोन के बॉक्स का खुलासा किया है। फोन क्लासिक लाल OnePlus पैकेजिंग में आता है, और बॉक्स पर लेबल 16GB + 512GB वैरिएंट की पुष्टि करता है।

 

5379487