Logo
Oneplus Green Line Worry-free Solution: वनप्लस ने अपने सभी स्मार्टफोन की ग्रीन लाइन की समस्या के लिए 'लाइफटाइम वारंटी' की घोषणा की है। इससे यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी।

Oneplus Green Line Worry-free Solution: यदि आप OnePlus यूजर्स है तो यह आपके काम की खबर हैं। दरअसल, वनप्लस ने अपने सभी स्मार्टफोन की ग्रीन लाइन की समस्या के लिए 'लाइफटाइम वारंटी' की घोषणा की है। इसका मतलब है कि अब यदि आपका वनप्लस कंपनी का स्मार्टफोन ग्रीन लाइन की प्रॉब्लम के कारण खराब होता है, तो कंपनी उसे बिल्कुल फ्री में ठीक करके देगी। 

बता दें, वनप्लस स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को लंबे समय से फोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, जिसको लेकर यूजर्स लगातार शिकायतें कर रहे है। ग्रीन लाइन की प्रॉब्लम के कारण यूजर्स को सीधा फोन की डिस्प्ले ही चेंज कराना पड़ता है, जिससे यूजर्स को भारी परेशानी हो रही थी।  

ये भी पढ़ेः- Tecno Phantom V Flip 2 vs Samsung Galaxy Z Flip 6: कौन सा फ्लिप फोन है आपकी पसंद? देखें Comparison

पुराने फोन पर भी मिलेगी ग्रीन लाइन वारंटी 
कंपनी ने Project Starlight के तहत जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रीन लाइन की समस्या अधिकतर उन फोन्स में देखने को मिलती थी, जिनकी वारंटी खत्म हो चुकी होती थी। इसलिए कंपनी ने सभी ग्राहकों को ध्यान में रखकर नए स्मार्टफोन्स के साथ-साथ पुराने हैंडसेट पर भी ग्रीन लाइन की समस्या के लिए लाइफ टाइम वारंटी का ऐलान किया है।  

वनप्लस ने आगे बताया कि वह साल 2026 तक भारत में अपने सर्विस सेंटर की क्षमता को 50% तक बढ़ा देगा। इसके अलावा कंपनी इस समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए अपनी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि वह अपने स्मार्टफोन्स में AMOLED स्क्रीन समेत अच्छी एज बॉन्डिंग लेयर को जोड़ने का काम कर रहे हैं, जो सुपीरियर PVX एज सीलिंग मैटेरियल का सबसे सही उपयोग करता है।  PVX एज सीलिंग मैटेरियल के उपयोग से बनी काफी मजबूत होती है, जिससे ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा। 

कंपनी ने बताया कि यह डिस्प्ले उनके मुख्य टेस्ट में से एक 'डबल 85' है। इससे फोन की डिस्प्ले को 85 डिग्री सेल्सियस और 85% ह्यूमिडिटी की स्थिति में लंबे समय तक यूज किया जाएगा


 

5379487