OnePlus Nord 4 sale start: OnePlus के न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 की बिक्री आज (2 अगस्त 2024) दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। फोन को यूजर्स अमेजन के साथ-साथ रिलायंस डिजीटल, क्रोमा आदि से खरीद सकते हैं। खास बात है कि फोन पर आपको पहली सेल में 3 हजार रुपए तक का भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। चलिए अब इस न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं।
OnePlus Nord 4 की कीमत
वनप्लस ने नॉर्ड-4 फोन को 3 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन- 8GB RAM और 128GB, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज में पेश किया है। 8GB RAM मॉडल की कीमत 29,999 रुपए में पेश किया गया है। वहीं ब्रांड ने दूसरे फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज को 32,999 रुपए में और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 35,999 रुपए कीमत है।
इस फोन यदि आप ICICI bank और OneCard के जरिए खरीदते हैं, तो आपको सीधे 3 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। चलिए अब फोन के स्पेसिफिकेशन पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
ये भी पढ़ेः- OnePlus Open Apex Edition: नए चमचमाते कलर में 7 अगस्त को होगा लॉन्च, सामने आई इमेज
OnePlus Nord 4 के स्पेसिफिकेशन
ब्रांड ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- Oasis Green, Mercurial Silver और Obsidian Midnight में लॉन्च किया है। ये फोन 6.74 इंच पंच-होल OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन को 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है।
फोन में 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 4K Video Recording की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ऑप्टेक्स के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी बैक कैमरा शामिल है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
ये डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट पर रन करता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की पावरफुल बैटरी मिलती हैं।
ये भी पढ़ेः- Oppo A3x 5G Launched: मात्र 12 हजार से कम में मिलेगा धांसू कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर भी; देखें फीचर