OPPO F25 Pro 5G Launch Date In India: ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन F25 Pro 5G को भारत में 29 फरवरी, 2024 को लॉन्च करने वाला है। इसके लॉन्च से पहले, स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और डिजाइन लीक हो गए हैं। अपकमिंग स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम सहित कई अन्य धांसू फीचर्स से लैस हो सकता है। आइए अब तक सामने आए जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।
OPPO F25 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ओप्पो एफ 25 प्रो 5जी के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा किया है। शर्मा के मुताबिक, ओप्पो एफ 25 प्रो 5जी में एक फ्लैट डिस्प्ले, स्लिम बेजेल्स, एक सेंटर रूप से संरेखित पंच-होल कैमरा और पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। F25 Pro 5G का डायमेंशन 161.6 x 74.7 x 7.5mm और वजन 177 ग्राम है।
यह भी पढ़ेंः जियो और एयरटेल में कड़ी टक्कर, देखें किसके प्लान में है कितना दम
लीक के अनुसार, डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और ओप्पो के कलर ओएस 14 का उपयोग करते हुए एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। यह दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आएगा, जिसमें 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम शामिल होगा। दोनों वेरिएंट के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ेंः 32 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ JBL Wave Flex TWS earbuds लॉन्च, कीमत 2799 रुपए
डिस्प्ले को लेकर टिप्सटर का दावा है कि ओप्पो एफ 25 प्रो 5जी में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन होगी। डिवाइस 5000mAh की बैटरी से लैस होगा और 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
कीमत और कलर ऑप्शन
मुकुल शर्मा ने दावा किया है कि ओप्पो एप 25 प्रो 5जी भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन- Lava Red और Ocean Blue में आएगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि फोन को IP65 रेटेड है, जिसका मतलब है कि यह वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है। कीमत को लेकर मुकुल शर्मा का कहना है कि स्मार्टफोन की बॉक्स प्राइस 28,999 रुपए होगी। जैसा कि आपको पता होगा, भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की बॉक्स कीमतें आमतौर पर रिटेल स्टोर के मुकाबले थोड़ी अधिक होती हैं। पिछले लीक में बताया गया है कि डिवाइस के 8GB +128GB वेरिएंट वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए, जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपए हो सकती है।