Logo
Oppo F27 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह न्यूली फोन शानदार डिजाइन, AMOLED डिस्प्ले, AI फीचर्स सहित अन्य पावरफुल स्पेक्स के साथ आता है। आइए इसकी कीमत जानते हैं...

Oppo F27 5G Launch price In India: ओप्पो ने आखिरकार भारत में अपने नए F27 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने आकर्षक लुक देने के लिए ओप्पो F27 5G में अपना फ्लैगशिप कॉसमॉस रिंग डिजाइन और हेलो लाइट (LED लाइटिंग) दी है। इसके साथ ही इस फोन में AI फीचर्स के AMOLED डिस्प्ले भी है, जो बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है।

Oppo F27 5G: कीमत और उपलब्धता
ब्रांड ने ओप्पो एफ 27 5जी को दो कलर्स ऑप्शन: एमराल्ड ग्रीन और एम्बर ऑरेंज में पेश किया है। यह दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में भी आता है, जिसमें 8GB + 128GB वाले ओप्पो F27 5G के बेस मॉडल की कीमत 22,999 रुपए है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है।

जहां तक उपलब्धता की बात है तो Oppo F27 5G को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट, ऑफलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। ओप्पो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर ICICI, SBI, फ़ेडरल बैंक, वनकार्ड, HDFC और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड धारकों के लिए 2,500 तक की तत्काल बैंक छूट भी है।

Oppo F27 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिजाइन के मामले में, ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को आर्मर बॉडी के साथ पेश की है, जिससे इसका लुक काफी आकर्षक है। इसमें पीछे की तरफ कॉसमॉस रिंग डिजाइन है जिसमें हेलो लाइट है, जो नोटिफिकेशन मिलने पर जलती है। फोन की मोटाई सिर्फ 7.69mm है और इसका वजन 187 ग्राम है। यह पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें HFHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इस पैनल में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गैमट और 92.2 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 जल्द होने वाला है लॉन्च, जानिए क्या होंगे बदलाव

हुड के नीचे, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC द्वारा संचालित है और इसे पावर देने वाली 5,000mAh बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें स्टोरेज विस्तार के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 8GB तक वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है।डिवाइस Android 14 OS आधारित ColorOS 14 कस्टम स्किन पर चलता है।

कैमरा सेटअप
कैमरे के मोर्चे पर, ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए  रियर में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है, जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का शूटर है।

AI फीचर्स
ओप्पो ने डिवाइस को AI राइटर, AI रिकॉर्डिंग समरी, AI लिंक बूस्ट, AI स्टूडियो, AI इरेजर 2.0 और बहुत कुछ जैसे AI फीचर्स से लैस किया है। अन्य खासियतों में इस स्मार्टफोन में आपको डुअल स्टीरियो स्पीकर और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलेगा।

5379487