Oppo Find X8 Mini: ओप्पो अपनी Oppo Find X8 सीरीज में विस्तार करने की तैयारी मे है। इस सीरीज के दो फोन कंपनी पहले ही साल 2024 नवम्बर में कर चुकी है। अब ब्रांड इस सीरीज में Oppo Find X8 Mini नामक तीसरे मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रही है, जो Vivo X200 Pro Mini के पैटर्न पर आधारित है। एक चीनी टिप्स्टर ने इस फोन की प्रमुख स्पेसिफिकेशन को लीक किया है। कथित Oppo Find X8 Mini में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट होने की संभावना है, और इसमें 6.31 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है।
Oppo Find X8 Mini स्पेसिफिकेशन (लीक)
टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पर इस लीक को साझा किया, जिसमें कहा गया कि इस फोन में 6.31 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसकी रेजोल्यूशन 1.5K होगी। इसके अलावा, इसमें MediaTek Dimensity 9400 SoC चिपसेट हो सकता है, जो पहले से मौजूद Find X8 और Find X8 Pro मॉडल्स में भी है।
Oppo Find X8 Mini में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें Sony IMX9 सीरीज़ का प्राइमरी सेंसर शामिल होगा। इसके अलावा, इसमें 50-मेगापिक्सल का 'हाई- क्वालिटी' पेरिस्कोप जूम कैमरा और ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है। आगामी फोन में मेटल मिडल फ्रेम और ग्लास बॉडी हो सकती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी हो सकता है।
ये भी पढ़ेः- Smartphone Under 10K for 2025: 10 हजार से कम में धाकड़ फोन, लिस्ट में Moto G35, Infinix Hot 50, Poco C75 और भी कई
पिछले लीक के मुताबिक, अपकमिंग Oppo Find X8 Mini को Oppo Find X8 अल्ट्रा के साथ मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। बता दे, Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro पहले ही भारत में नवम्बर 2024 में लॉन्च हो चुके हैं, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमशः Rs. 69,999 और Rs. 99,999 है। ये Android 15-आधारित ColorOS 15 पर रन करते हैं और इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। इन दोनों में LTPO AMOLED डिस्प्ले हैं।