Logo
OPPO का नया टैबलेट OPPO Pad 3 जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस टैबलेट में 11.6-इंच 2.8K डिस्प्ले, स्टायलस सपोर्ट और 67W फास्ट चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स होंगे।

OPPO Pad 3 Launch Date: ओप्पो अपने नए टैबलेट OPPO Pad 3 को जल्द ही चीन में लॉन्च करने वाला है। इस बीच कंपनी ने एक टीजर के जरिए इस टैबलेट के डिजाइन का खुलासा किया है। साथ ही  इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की भी जानकारी सामने आई है।

OPPO Pad 3 में मेटल इंटिग्रेटेड डिजाइन और शानदार कलर स्कीम होगी, जो इसे एक प्रीमियम लुक देगी। यह टैबलेट पर्पल, ब्लू और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध होगा और इसमें स्टायलस सपोर्ट भी मिलेगा।

OPPO Pad 3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस टैबलेट में 11.6-इंच का 2.8K LCD डिस्प्ले होगा, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा होगी। यह डिस्प्ले अपने पुराने मॉडल के समान ही है, लेकिन अधिक स्मूद और शानदार अनुभव देगा। माना जा रहा है कि यह टैबलेट Dimensity 8350 चिपसेट से लैस होगा। यह प्रोसेसर Dimensity 9000 की तुलना में थोड़ा कम पावरफुल है।

यह टैबलेट विभिन्न स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, और 12GB + 512GB वेरिएंट्स शामिल हो सकता है। इसके अलावा, इस टैबलेट में 9510mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसमें 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वजन की बात करें तो यह 533 ग्राम का होगा और इसकी मोटाई केवल 6.29mm होगी।

OPPO Pad 3 टैबलेट Android 15-आधारित ColorOS 15 पर काम करेगा। इसके अलावा, इस टैबलेट में आपको क्वाड स्पीकर सेटअप, Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे ऑडियो और वीडियो का अनुभव और भी शानदार होगा। यह कीबोर्ड सपोर्ट के साथ भी आएगा।

OPPO Pad 3 की संभावित लॉन्च डेट और उपलब्धता
संभावना है कि OPPO Pad 3 को चीन में OPPO Reno 13 सीरीज के साथ 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद यह जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है। भारत में इसकी संभावित लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

5379487