Oppo Reno 12 Pro Sale Live: पिछले हफ्ते ही, ओप्पो ने भारत में रेनो 12 सीरीज को लॉन्च किया था। इस लाइनअप में दो मॉडल- रेनो 12 और रेनो 12 प्रो शामिल है। अब, ब्रांड ने इन दोनों फोन में से प्रो वेरिएंट के लिए सेल शुरू कर दी है। आइए कीमत, ऑफर और Oppo Reno 12 Pro के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Oppo Reno 12 Pro Sale Live: कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता
यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है, जिसकी शुरुआती कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 36,999 रुपए है। वहीं, टॉप एंड 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपए है। लॉन्च ऑफर के रूप में, ग्राहक 256GB वेरिएंट पर 3,500 रुपए की छूट और 512GB मॉडल पर 4,000 रुपए की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
When the going gets tough, the #OPPOReno12Series gets tougher. It offers all-round protection for your active life.
— OPPO India (@OPPOIndia) July 17, 2024
Pre-order now: https://t.co/9wRwlr58RE #OPPOAI #EverydayAI pic.twitter.com/UtTCvozVQH
इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा, DBS बैंक, HDFCm ICICI, Kotak, SBI और OneCard कार्ड धारकों के लिए Flipkart पर बैंक डिस्काउंट भी उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को स्पेस ब्राउन और सनसेट गोल्ड कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Redmi K70 Ultra का Champion Edition लॉन्च, देखते ही हो जाएंगे फिदा
Oppo Reno 12 Pro Specifications
ओप्पो Reno 12 Pro में सामने की तरफ 6.7 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह डाइमेंशन 7300 एनर्जी प्रोसेसर से लैस है और इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
Crafted for those who demand the best, the #OPPOReno12Series in Sunset Gold and Space Brown features a stunning matte and glossy design. Feel the elegance in every touch.
— OPPO India (@OPPOIndia) July 16, 2024
Pre-order now: https://t.co/1QVEeFHjQa #OPPOAI #EverydayAI
कैमरे की बात करें तो आपको इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः 50MP सेल्फी कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ Honor 200 और 200 Pro लॉन्च, जानें कीमत
हैंडसेट Android 14 OS पर आधारित ColorOS 14 कस्टम स्किन पर काम करता है। अन्य खासियतों में, आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IR ब्लास्टर, डुअल स्पीकर, और कई AI फीचर्स शामिल हैं।